ETV Bharat / city

कुल्लू: देवता पुंडरीक ऋषि के देव रथ की प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:07 PM IST

कुल्लू की सैंज घाटी के सुचैहण पंचायत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने भव्य तैयारियां कर रखी थी, लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री नहीं (CM Jairam Kullu tour canceled) पहुंचे. हालांकि मुख्यमंत्री ने फोन से सैंज घाटी की जनता को संबोधित किया और घाटी की जनता को विश्वास दिलाया कि भारी बारिश के कारण अस्थाई हेलीपैड धंस रहा है. जिस कारण मैं आज आप सब लोगों व देवता पुंडरीक ऋषि से आशीर्वाद नहीं ले पाया हूं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे जल्द घाटी का दौरा करेंगे.

CM Jai Ram Thakur Kullu tour canceled due to unknown reason
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी के सुचैहण पंचायत में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने भव्य तैयारियां कर रखी थी, लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री (CM Jairam Kullu tour canceled) नहीं पहुंचे. जिस कारण स्थानीय लोगों की आशा पर पानी फिर गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को देवता पुंडरीक ऋषि के देव रथ की प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेना था. वहीं, कई उदघाटन व शिलान्यास भी होने थे. हालांकि मुख्यमंत्री ने फोन से सैंज घाटी की जनता को संबोधित किया और घाटी की जनता को विश्वास दिलाया कि भारी बारिश के कारण अस्थाई हेलीपैड धंस रहा है. जिस कारण मैं आज आप सब लोगों व देवता पुंडरीक ऋषि से आशीर्वाद नहीं ले पाया हूं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे जल्द घाटी (CM Jairam sainj valley tour) का दौरा करेंगे. हालांकि इस देव कार्यक्रम में हजारों लोग बेसब्री से मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे लेकिन जैसे ही घाटी की जनता को सूचना मिली कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) अस्थाई हेलीपैड के जमीन धंसने के कारण नहीं आ रहे हैं तो अचानक लोगों के चेहरे में मायूसी छा गई. हालांकि मुख्यमंत्री आज सैंज घाटी की जनता को करोड़ों की सौगात देने वाले थे लेकिन बीते दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कोठी बनोगी व सैंज घाटी की जनता की उम्मीदें धरी की धरी रह गई. यह भी उम्मीद थी कि यहां की सड़कों की हालत भी सुधरेगी. इसके अलावा परियोजना से प्रभावित व विस्थापित लोगों को भी काफी सारी उम्मीदें थी जो धरी की धरी रह गई.

मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना था, परन्तु किन्हीं अपरिहार्य कारणों से वह वहां नहीं जा सके. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि क्षेत्र के लोगों की देवता पुंडरिक ऋषि में असीम श्रद्धा है और उन्हें भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. उन्होंने कहा कि एक जनश्रुति के अनुसार ग्राम दोगली के निकट सराहरी सरोवर के पास ऋषि लम्बे समय तक तपस्या में लीन रहे और भगवान विष्णु ने उन्हें दर्शन देकर वैकुण्ठ धाम आने का निमंत्रण दिया और साथ ही साथ इस स्थान को बैकुंठ धाम से नाम से अभिभूत किया.

CM Jai Ram Thakur Kullu tour canceled due to unknown reason
फोटो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बनोगी, सैंज में लगभग 47 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विभाग के विश्राम गृह का भी लोकार्पण (Forest Department rest house inaugurated Sainj) किया गया है, जिसके लिए उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस विश्राम गृह के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

इस अवसर पर श्री पुंडरिक ऋषि मेला मैदान में विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष भीम सेन, मण्डल अध्यक्ष बलदेव महन्त, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बनवारी लाल, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नवल नेगी, प्रधान बनोगी इन्दिरा देवी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- kullu Atal Tunnel: अटल टनल में टूटा 1 साल का ट्रैफिक रिकॉर्ड, नवंबर माह में गुजरे 1 लाख 2 हजार 920 वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.