ETV Bharat / city

सरवरी में नगर परिषद कुल्लू का एक्शन, अवैध कब्जाधारियों को हटाया

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:46 PM IST

illegal occupants in Sarvari
सरवरी में नगर परिषद कुल्लू का एक्शन,

कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में नगर परिषद कुल्लू द्वारा शुक्रवार को सड़क किनारे अवैध कब्जा (illegal occupants in Sarvari) करने वालों को हटाया गया. वहीं अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को चेतावनी दी (street vendors in Sarvari) गई.

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में नगर परिषद कुल्लू द्वारा शुक्रवार को सड़क किनारे अवैध कब्जा (illegal occupants in Sarvari) करने वालों को हटाया गया. वहीं, अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को चेतावनी दी गई. नगर परिषद के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनपर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में (street vendors in Sarvari) लाई जाएगी.

सरवरी में बीते दिन भी बस अड्डे के बाहर नगर परिषद द्वारा अवैध कब्जे को हटाया गया (Municipal Council Kullu) था. नगर परिषद कुल्लू समय-समय पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा करती रहती है लेकिन ये लोग फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. जिसके कारण बाजार आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी प्रकाश का कहना है कि यहां पर रेहड़ी-फहड़ी व सड़क किनारे सामान बेचने वाले लोगों का जमावड़ा लग रहा था. ऐसे में शिकायत मिलने पर उन्होंने अवैध कब्जा करने वालों को हटाया गया है और अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को भी चेतावनी दी गई है. उन्होंने कहा यदि वे लोग फिर से यहां पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के छितकुल गांव में चारा व घास की समस्या, पूर्व उपप्रधान ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.