ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: यहां माइनस 20 डिग्री में चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 1:28 PM IST

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में प्रशासन की ओर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. स्पीति घाटी में तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. ऐसे हालात में चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

लाहौल-स्पीति: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. लाहुल घाटी में हालांकि चुनाव गर्मियों में होने हैं, लेकिन काजा उपमंडल की स्पीति घाटी की 13 पंचायतों में चुनाव करवाने की तैयारियां की जा रही हैं.

स्पीति घाटी में तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. ऐसे हालात में चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. 2015 में स्पीति घाटी में 13 में से 10 पंचायतों के प्रधान सर्वसम्मति से चुने गए थे.

दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

लाहुल-स्पीति जिले का टशीगंग दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. यह पोलिंग बूथ चीन सीमा से 10 किलोमीटर की दूरी और 15,256 फीट की ऊंचाई पर है. इससे पहले स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ माना जाता था जो 14,567 फीट की ऊंचाई पर है. स्पीति के मुख्यालय काजा से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित टशीगंग में बर्फ की मोटी चादर बिछी है. टशीगंग सहित दूरदराज के क्षेत्र लोसर, क्योमो, क्योटो, कॉमिक, किब्बर, ढंखर व पिन वैली में चुनाव के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है.

बीआरओ और लोक निर्माण विभाग को निर्देश

एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) व लोक निर्माण विभाग को सड़कें बहाल रखने के निर्देश दे दिए हैं. चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी.

बाद में जारी होगी चार पंचायतों में चुनाव की अधिसूचना

कुल्लू जिले के पांच विकास खंडों में 235 पंचायतों के बाशिंदे प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. 103 पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) व 14 जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे. जिले की चार पंचायत करजां, सोयल, जाबन और नमहोग में चुनाव के लिए बाद में अधिसूचना जारी की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन-2021के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी हो गई है.

ये भी पढ़ें: COVID-19: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करवाया कोरोना टेस्ट

Last Updated : Dec 22, 2020, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.