ETV Bharat / city

मंडी में हाईटेक चोर! पहले तोड़ा शीशा...फिर लैपटॉप से खोला लॉक और ले उड़े कार

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 2:02 PM IST

मंडी में चोरों के हौसले (theft cases in himachal ) दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. यहां चोरों ने पंचायत प्रधान के घर के बाहर खड़ी गाड़ी (car theft in mandi) को रात अंधेरे में ले उड़े. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत (sho mandi on theft case) ने बताया कि सभी थानों को इस संदर्भ में अलर्ट कर दिया गया है. पंजाब पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

car theft in mandi
मंडी में चोरी

मंडी: जिला मंडी में चोरों के हौसले (theft cases in himachal ) दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. औट थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने पंचायत प्रधान के घर के बाहर खड़ी गाड़ी (car theft in mandi) को रात के अंधेरे में ले उड़े. चोर गाड़ी ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार जिला मंडी के औट गांव में पंचायत प्रधान भूषण वर्मा जब मंगलवार सुबह उठे तो घर के बाहर अपनी कार को गायब पाया. ऐसे में अपने भाई को फोन करके पूछा कि कहीं वो गाड़ी लेकर कहीं गया तो नहीं है. भाई ने इस बात से इनकार किया. नजर जमीन पर पड़ी तो कुछ कांच के टुकड़े दिखे. जांच कि तो पता चला कि कार चोरी हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज

चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रात करीब 2.10 मिनट पर चोर गाड़ी के पास लैपटॉप लेकर पहुंचे. पहले दो शातिर चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा और फिर कार के अंदर घुसे. बाद में लैपटॉप के जरिये कार का लॉक ब्रेक (की-कोडिंग) किया और फिर कुछ समय बाद कार को ले उड़े. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 3.10 पर कार को स्टार्ट करके चोर कार को चुराकर फरार हो गए.

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत (sho mandi on theft case) ने बताया कि सभी थानों को इस संदर्भ में अलर्ट कर दिया गया है. पंजाब पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: Jagjit Singh Birthday Special: जिदंगी की बारिशों में ताउम्र कागज की कश्तियां चलाते रहे जगजीत...

Last Updated :Feb 8, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.