ETV Bharat / city

कुल्लू में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री पर कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ाने का आरोप

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 5:28 PM IST

ABVP protest in kullu
कुल्लू में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन.

Kullu ABVP protest, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर कुल्लू कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ा पाने का आरोप लगाया है. जिला कुल्लू के विभिन्न कॉलेजों में पेश आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया गया. डीसी कार्यालय के बाहर इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया और मुख्य रूप से शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को शिक्षा की कमी के लिए भी जमकर घेरा गया.

कुल्लू: हिमाचल सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) अब अपने ही गृह जिले में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर कुल्लू कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ा पाने का आरोप लगाया है. वहीं, जिला कुल्लू के 7 कॉलेजों में भी विभिन्न विषयों में खाली रही सीटों को भी शिक्षा मंत्री नहीं भर पाए हैं.

जिला कुल्लू के विभिन्न कॉलेजों में (ABVP protest in kullu) पेश आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया गया. डीसी कार्यालय के बाहर इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया और मुख्य रूप से शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को शिक्षा की कमी के लिए भी जमकर घेरा गया. प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश के कई ऐसे कॉलेज हैं जहां पर एक विषय में 120 से 140 तक छात्र पढ़ रहे हैं, लेकिन कुल्लू कॉलेज में 80 से अधिक छात्रों को एक कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है.

वीडियो.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के अध्यक्ष (Kullu ABVP protest) नितिन ठाकुर ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और मांग रखी गई थी कि कुल्लू कॉलेज में विभिन्न विषयों में सीटें बढ़ाई जाएं, ताकि छात्र जिला कुल्लू में शिक्षा हासिल कर सकें, लेकिन शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर रूसा के नियमों का हवाला देते रहे और वह कुल्लू कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ा पाए. नितिन ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री से पूछते हैं कि क्या रूसा के नियम सिर्फ कुल्लू कॉलेज पर ही लागू होते हैं, जबकि कई अन्य कॉलेजों में 120 से 140 छात्र पढ़ रहे हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू के सात कॉलेज ऐसे हैं जहां पर विभिन्न विषयों में सीटें खाली पड़ी हुई हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से आग्रह है कि वह कॉलेजों में एडमिशन की तारीख को थोड़ा समय दें, ताकि छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकें.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला कुल्लू छात्रा संयोजिका कुंगा देछेंन का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार सरकार से मांग कर रही है और छात्र संघ के चुनावों की बहाली का मुद्दा भी प्रमुखता से रखा जा रहा है. अगर सरकार के द्वारा छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में छात्र सड़कों पर भी उतरेंगे. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला कुल्लू छात्रा संयोजिका कुंगा देछेंन का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार सरकार से मांग कर रही है और छात्र संघ के चुनावों की बहाली का मुद्दा भी प्रमुखता से रखा जा रहा है. अगर सरकार के द्वारा छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में छात्र सड़कों पर भी उतरेंगे.

ये भी पढ़ें- कांग्रेसी विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर उठी विरोध की चिंगारी, प्रेम कुमार धूमल ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.