ETV Bharat / city

दर्दनाक हादसा: कुल्लू में खाई में गिरी कार, चालक की मौत

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:33 AM IST

जिला में जीप के खाई में लुढ़कने के कारण उसमें सवार चालक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने भी शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है.

कुल्लू में दर्दनाक हादसा
कुल्लू में दर्दनाक हादसा

कुल्लूः जिला में एक जीप खाई में लुढ़क गई. जीप के खाई में लुढ़कने के कारण उसमें सवार चालक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने भी शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के विष्टबेहड़ में एक जीप 200 फीट नीचे खाई में गिर गई. जीप के खाई में गिरते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक तेजेंद्र पाल पुत्र ठाकुर दास, निवासी विष्टबेहड़, डाकघर काईस, कुल्लू धारा अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. जीप गिरने की सूचना लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. हालांकि, एंबुलेंस में घायल को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रशासन ने परिवार को 20 हजार की फौरी राहत दी

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ेंः डिपो संचालकों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कहा- बायोमेट्रिक मशीन प्रणाली को किया जाए बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.