ETV Bharat / city

निर्दलीय बिगाड़ेंगे कांग्रेस-बीजेपी समर्थितों का गणित, 14 वार्डों से 63 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:56 AM IST

कुल्लू में शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन 14 वार्डों के लिए 63 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें 28 उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस के हैं. इसके अलावा 35 निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं.

63 candidates fill nomination from 14 wards of Zilla Parishad in kullu
63 candidates fill nomination from 14 wards of Zilla Parishad in kullu

कुल्लूः जिला परिषद के लिए शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन 14 वार्डों के लिए 63 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें 28 उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस के हैं. इसके अलावा 35 निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं. हालांकि अभी नामांकन वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने वाले भी बीजेपी और कांग्रेस से ही जुड़े हैं.

14 वार्डों के लिए 63 उम्मीदवारों ने भरें नामांकन

कुल्लू में जिला परिषद के 14 वार्डों में जेष्टा, नसोगी व चायल हॉट वार्ड हैं. यहां आजाद उम्मीदवार समीकरण बिगाड़ सकते हैं. नसोगी वार्ड में बालमंकुद राणा, जेष्टा में रुखमणि, चायल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर की प्रतिष्ठा का सवाल है.

आजाद उम्मीदवारों में रोहिणी चौधरी जेष्टा वार्ड, दलाश वार्ड से बीजेपी के पंकज परमार, सतपाल ठाकुर, रफ्तार ठाकुर ने भी नामांकन भरा है. ये सभी आजाद उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस समर्थितों की राह में रोड़ा बन सकते हैं.

जिला परिषद के लिए इन्होंने भरे नामांकन

वार्ड, बीजीपी, कांग्रेस, निर्दलीयचायल, राम लाल ठाकुर, बुद्धि सिंह ठाकुर, लोचन सिंह, पूर्ण चंद, संजीव ठाकुरबाड़ी,जोगिद्र शुक्ला, युपेंद्र कांत मिश्रा, नंद लाल, देवेंद्र सिंह,योगेश्वरदलाश, योगेश वर्मा, उत्तम ठाकुर, सतपाल, पंकज परमार, रवि परमार, महेंद्र सिहलझेरी, जीवन ठाकुर, प्रताप कटोच, रफ्तार ठाकुर ने भरा.

रोहित, खेमदास, हीरा सिंहनसोगी, बालमुकुंद राणा, बीर सिंह ठाकुर, देवेंद्र गोपाल, टेक चंदवशिष्ठ, मीना ठाकुर, मरोनमा बौद्य, प्रोमिलालरांकेलो, रेशमा ठाकुर, अरुणा ठाकुर, राधा देवीबर शौणी, रेखा गुलेरिया, योवन लता,शांता देवीजरड़ भुट्टी कॉलोनी, चैतन्या ठाकुर, आशा ठाकुर धाउगी, कला देवी है.

इसके अलावा इंदु पटियाल, विभा सिंह, स्नेह लता, कविता देवी, डोलमा देवी, निर्मला देवी, कोठी चैहणी, प्रेम भारती, गुमत राम, भवानी सिंह, मान सिंह, हेम राज, पुनेराम मौहल, गुलाब चंद, सेस राम ज्येष्ठा, रुखमणि देवी, डोलमा देवी, तोली देवी, रोहिणी देवी, बीरी देवी डुघीलग, बिमला देवी,दीपिका, पूजा भारती ने भरा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.