ETV Bharat / city

कुल्लूः जिला परिषद के लिए 32 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, आज अंतिम दिन

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:38 AM IST

जिला परिषद के लिए जिला भर में कुल 32 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. शनिवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है. वहीं, एसडीएम सदर डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि कुल्लू में जिला परिषद के लिए सात ने नामांकन भरे हैं.

32 candidates filed nomination for Zilla Parishad in Kullu
32 candidates filed nomination for Zilla Parishad in Kullu

कुल्लूः पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में सरगर्मियां तेज गई हैं. जिला परिषद के लिए जिला भर में कुल 32 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. आनी उपमंडल से जिला परिषद के लिए 17 ने नामांकन भरा, जबकि कुल्लू में डुघीलग वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दीपिका, मौहल वार्ड से सेस राम, मौहल वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी गुलाब सिंह, डुघीलग वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी विमला देवी सहित सात प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.

वहीं, वशिष्ठ वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मनोरम बोध, लरांकेलो वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी रेशमा ठाकुर, नसोगी वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बालमुंकद राणा, जिला परिषद लरांकेलो वार्ड से सीपीआईएम समर्थित राधा देवी ने भी नामांकन भरा.

इन प्रत्याशियों ने नामांकन

इसके साथ ही बंजार में जिला परिषद वार्ड धाऊगी और कोठी चैंहणी के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. बंजार में पंचायत समितियों के लिए 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे, जबकि नग्गर खंड में 42 लोगों ने बीडीसी के लिए अपनी दावेदारी जताई है.

90 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचे. नामांकन भरने के बाद प्रत्याशियों का मालाएं डालकर स्वागत किया गया. इस दौरान खंड विकास अधिकारी बंजार केहर सिंह ने कहा कि उपमंडल बंजार की 40 पंचायतों के लिए शुक्रवार शाम तक 90 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है.

प्रधान पद के लिए184 लोगों ने भरें नामांकन

वहीं, अभी प्रधान पद के लिए184 नामांकन भरें जा चुके हैं. बीडीसी और प्रधान पद के लिए भी कइयों ने दावेदारी जताई है. वहीं, एसडीएम सदर डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि कुल्लू में जिला परिषद के लिए सात ने नामांकन भरे हैं. सभी प्रत्याशियों के नामांकन कोरोना गाइडलाइन के तहत ही लिए जा रहे हैं.

शनिवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन

शनिवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह पता चल पाएगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में हैं. बहरहाल जिले में चुनावों को लेकर चर्चाओं का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.