ETV Bharat / city

सीएम जयराम बोले, बिंदल मैनेजमेंट के माहिर खिलाड़ी, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 5PM

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:00 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें

CM Jairam Thakur in Solan, मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल के 75 वर्ष कार्यक्रम में जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भाजपा ने चुनाव में प्रबंधन समिति का जिम्मा दिया है और वह पार्टी के कर्मठ नेता हैं और अच्छी तरीके से मैनेजमेंट करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मैनेजमेंट का लाभ भाजपा को भी चुनाव में मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि वे संगठन में अलग कुशलता रखते हैं, इसलिए उन्हें संगठन द्वारा जिम्मेदारी दी गई है. पढ़ें बड़ी खबरें...

सीएम जयराम ठाकुर बोले, बिंदल मैनेजमेंट के माहिर खिलाड़ी, अच्छे से जानते हैं संगठन में काम करना

CM Jairam Thakur in Solan, मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल के 75 वर्ष कार्यक्रम में जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भाजपा ने चुनाव में प्रबंधन समिति का जिम्मा दिया है और वह पार्टी के कर्मठ नेता हैं और अच्छी तरीके से मैनेजमेंट करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मैनेजमेंट का लाभ भाजपा को भी चुनाव में मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि वे संगठन में अलग कुशलता रखते हैं, इसलिए उन्हें संगठन द्वारा जिम्मेदारी दी गई है.

केंद्र की योजनाओं को लागू करने में फिसड्डी हिमाचल सरकार, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिए ये निर्देश

Bhagwat Karad in shimla, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने सरकार का लक्ष्य 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हर युवा का जनधन अकाउंट खुलवाना है. देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते खोलने का काम भी तेज गति से नहीं हुआ है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन उन्होंने कहा कि 4 ग्रामीण क्षेत्र बैंकिंग ढांचे से नहीं जुड़े हैं. अब इन गांवों में बैंक संवाददाताओं से अनुरोध किया है कि वह इन गांवों में दिन में 4 घंटे बैठकर काम करेंगे.

हिमाचल भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिंदल का दावा, चुनाव के लिए BJP तैयार, करेंगे मिशन रिपीट

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही कुछ वक्त है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. प्रदेश चुनाव संचालन समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नाहन से विधायक राजीव बिंदल करेंगे. मंगलवार को राजीव बिंदल ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.

शिमला से बाइक चुराकर पंजाब में बेचते थे, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 बुलेट भी बरामद

bike thief gang in shimla, शिमला में पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिछले काफी समय से शिमला में रह रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जोवनजीत सिंह और अमृतपाल सिंह पंजाब के जिला अमृतसर और फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले हैं.

अनुराग ठाकुर बोले, बिना विभाग वाले दिल्ली के सीएम केजरीवाल अपने मंत्रियों को निपटाने का कर रहे काम

Anurag Thakur on Arvind Kejriwal, हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है तो मुख्यमंत्री केजरीवाल शराब मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि शराब मुद्दे पर मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को बचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री को भी क्लीन चिट देते थे, लेकिन आज वह सलाखों के पीछे हैं.

सिरमौर जिला परिषद की बैठक में अध्यक्ष सीमा कन्याल बोलीं, जन समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे अधिकारी

Sirmaur Zilla Parishad Meeting, सिरमौर जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में परिषद की अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कहा कि पिछली 3 से 4 बैठकों की कई समस्याएं अभी भी लंबित पड़ी हैं. ऐसे में अधिकारी बैठक में उठाई गई जन समस्याओं को लेकर गंभीरता से कार्य करें. वहीं, उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को बैठक में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को न भेज स्वयं बैठक में आने के निर्देश जारी किए.

हिमाचल में पुलिस अधिकारियों का वर्दी भत्ता बढ़ा, इतना मिलेगा अब

Increase in uniform allowance पुलिस अधिकारियों का वार्षिक वर्दी भत्ता 3675 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस देश की सबसे अनुशासित और समर्पित पुलिस बलों में से एक है.

Charas Recovered in Shimla हरियाणा रोडवेज की बस से 4.97 KG चरस बरामद, आरोपी की तलाश में पुलिस

Charas Recovered in Shimla, नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तारादेवी में सोलन से शिमला आ रही हरियाणा रोडवेज की बस की चेकिंग की. इस दौरान टीम ने 4.97 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की. हालांकि पुलिस आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ पाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Road Accident in Kullu दलाश में खाई में गिरा सेब से लदा टेंपो, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

Road Accident in Kullu, बरसात के मौसम में हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. वहीं, सोमवार देर रात कुल्लू के आनी उपमंडल में सेब से लदा टेंपो खाई में गिर गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रामपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पढ़ें, पूरी खबर...

केलांग से जांस्कर घाटी तक जाएगी एचआरीटी बस, 24 यात्री कर सकेंगे सफर

Keylong to Zanskar Valley जिला लाहौल स्पीति मुख्यालय केलांग से अब लद्दाख की जांस्कर Zanskar Valley of Ladakh घाटी तक एचआरटीसी बस सेवा जल्द शुरू करेगी. एचआरटीसी ने केलांग- शिंकुला दर्रे से होते हुए जांस्कर घाटी तक बस का सफल ट्रायल किया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Election 2022 देवभूमि जनहित पार्टी 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.