हमीरपुर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी से उनकी शक्तियां छीन ली गई. इस संबंध में बाकायदा हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आदेश जारी किए हैं. अब विजय सकलानी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने के बाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की शक्तियां एसपी आकृति शर्मा को सौंपी गई है.
इसके अलावा पुलिस महानिदेशक ने हवाला दिया है कि पुलिस अधिकारी के खिलाफ दो गंभीर जांच चल रही है. इसमें एक जांच साउथ रेंज के आईजी हिमांशु कर रहे हैं. वहीं, दूसरी जांच की जिम्मेदारी सेंट्रल रेंज के डीआईजी मधुसूदन कर रहे हैं. पुलिस महानिदेशक ने ये भी आदेश दिए कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की निरीक्षणात्मक (सुपरवाइजरी) जिम्मेदारियों को पुलिस अधीक्षक ही देखेंगे. बता दें कि पुलिस महानिदेशक ने ये आदेश हिमाचल पुलिस एक्ट 2007 की धारा-63 में प्राप्त शक्तियों के तहत जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोना मामले कम होने पर खुलेंगे स्कूल, सरकार जल्द करेगी समीक्षा
ये भी पढ़ें : प्रदेश सरकार का 23वां जनमंच 12 सितंबर को, मंत्रियों की सूची में बदलाव