ETV Bharat / city

AGNIPATH SCHEME: हमीरपुर में भूखे पेट प्रदर्शन में डटे रहे युवा, सरकार के प्रति रोष व सेना के लिए झलका जज्बा, 15 पर केस दर्ज

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 9:32 PM IST

PROTEST AGAINST AGNIPATH  SCHEME IN HAMIRPUR
अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन

हमीरपुर जिले में रक्षा मंत्रालय की नई भर्ती योजना के विरोध में वीरवार को खूब प्रदर्शन हुआ. हर तीसरे चौथे परिवार से देश को फौजी देने वाले जिला में युवाओं के सेना प्रेम की बानगी के साथ सरकार के प्रति गुस्सा (PROTEST AGAINST AGNIPATH SCHEME IN HAMIRPUR) भी प्रदर्शन में देखने को मिला. भूखे-प्यासे घंटों यह युवा पेट की अग्नि को भूल अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में डटे रहे. जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में एक युवा ऐसा भी था जो गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा. जिसके बाद युवक को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल तक पहुंचाया गया.

हमीरपुर: देश-प्रदेश के साथ ही वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में रक्षा मंत्रालय की नई भर्ती योजना के विरोध में वीरवार को खूब प्रदर्शन हुआ. हर तीसरे चौथे परिवार से देश को फौजी देने वाले जिला में युवाओं के सेना प्रेम की बानगी के साथ सरकार के प्रति गुस्सा भी प्रदर्शन में (AGNIPATH RECRUITMENT SCHEME) देखने को मिला. भूखे-प्यासे घंटों यह युवा पेट की अग्नि को भूल अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में डटे रहे. देश जज्बा का हौंसला लिए सड़कों पर उतरे युवाओं को पेट की अग्नि की भी कोई परवाह नहीं थी.

जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में एक युवा ऐसा भी था जो गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा. जिसके बाद युवक को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल तक पहुंचाया गया. गांधी चौक से प्रदर्शनकारी जब बस स्टैंड हमीरपुर के (PROTEST AGAINST AGNIPATH SCHEME IN HAMIRPUR) बाहर पहुंचे तो यहां पर चक्का जाम कर दिया गया. सड़क पर प्रदर्शन शुरू होते ही सेना का एक वाहन गुजरने लगा तो प्रदर्शनकारी युवाओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों की गूंज के साथ वाहन को रास्ता दिया. प्रदर्शन में युवाओं में सरकार के प्रति अग्नि तो वहीं, सेना प्रेम से देश के प्रति जज्बा भी देखने को मिला. यहां पर एंबुलेंस को भी प्रदर्शनकारी युवा रास्ता देते दिखे, हालांकि पुलिस बल की तरफ से प्रदर्शन के शुरूआत में कोई बल प्रयोग नहीं गया. काफी देर तक मामला शांत न होने पर पुलिस ने यहां पर एक दर्जन के लगभग युवाओं को हिरासत में लिया.

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन
घंटो तक थाने में पुछताछ, मेडिकल के बाद घर भेजे: जिला मुख्यालय में हुए प्रदर्शन के बाद लोगों को हिरासत में घंटों तक सदर थाना में रखा गया और इनसे पुछताछ की गई है. इस पुछताछ के बाद युवाओं का मेडिकल करवाया गया. 15 के लगभग नेताओं और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं पर केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद शाम को पांच बजे के बाद सभी लोगों को घर भेजा गया है. प्रदर्शन को खत्म करने के लिए हिरासत में लिए युवा: बस स्टैंड के बाहर प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद पुलिस प्रदर्शन को रोकने के लिए शहर के कई कोने में बिखर गई. जहां पर युवाओं की भीड़ नजर आ रही थी वहां पर युवाओं को हिरासत में लेकर प्रदर्शन को दबाने का प्रयास किया गया. बसस्टैंड में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर समेत कई युवाओं को हिरासत में लिया गया. लेकिन यहां से खदेड़े गए युवाओं ने फिर मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर दिया. यहां पर (PROTEST AGAINST AGNIPATH SCHEME IN HAMIRPUR) सीपीआईएम के नेता कश्मीर ठाकुर को हिरासत में लिया गया और इसके बाद डीसी ऑफिस हमीरपुर के बाहर और गांधी चौक पर कई युवाओं को हिरासत में लिया गया. एनएसयूआई के छात्र नेता, सीपीआईएम के नेता समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि मामले में कई युवाओं पर केस दर्ज किया गया है. युवाओं को मेडिकल करवाने के बाद घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध, कांगड़ा और मंडी में युवाओं का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.