ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण में प्रदेश में सबसे आगे हमीरपुर, लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 1:42 PM IST

हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेन बाजार में अनलॉक वन के पहले दिन ही लोगों की खासी भीड़ बाजार में देखने को मिली है. बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान बिल्कुल नहीं रख रहे थे.

हमीरपुर में लॉकडाउन, lockdown in hamirpur
हमीरपुर में लॉकडाउन

हमीरपुर: आज से प्रदेश वासियों को लॉकडाउन में बड़ी छूट मिल रही है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने अनलॉक वन का प्रारूप जारी कर दिया है. अब सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी. अब प्रदेश में मंदिरों को खोलने की अनुमति भी मिल गई है. लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए कला एवं संस्कृति विभाग एसओपी जारी करेगा.

हिमाचल प्रदेश में करीब 72 दिन बाद आज से सशर्त बस सेवा शुरू हो रही है. बसों के संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सरकार की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. कोरोना वायरस के बीच हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन-5 में सशर्त बसें चलाने को सरकार ने हरी झंडी दे दी है. राज्य के भीतर सभी स्टेज कैरिज बसें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चलेंगी. इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई है.

वीडियो

हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेन बाजार में अनलॉक वन के पहले दिन ही लोगों की खासी भीड़ बाजार में देखने को मिली है. लोग बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. अधिकतर दुकानों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए दिखे. हालांकि, दुकानदार हिदायतें देते रहे लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

ईटीवी भारत की टीम ने बाजार का जायजा लिया और हालात को जानने का प्रयास किया. इस दौरान एक बीज भंडार के बाहर खासी भीड़ लोगों की उमड़ी थी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे थे. जब ईटीवी भारत की टीम ने यहां पर रिपोर्टिंग शुरू की तो दुकानदार ने आनन-फानन में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की हिदायत दी लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

ऐसे ही हालात पूरे बाजार के थे अधिकतर दुकानों पर लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. बता दें कि यहां नाम मात्र ही पुलिस बल तैनात था. अधिकतर पुलिसकर्मी कंटेनमेंट जोन या पुलिस नाकों पर तैनात किए गए हैं जिस वजह से बाजार में कम ही सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं जो व्यवस्था को संभाल सकें. सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करना कोरोना संक्रमण को न्यौता देना है. हमीरपुर जिला में अभी तक कुल 111 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जिस वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा और ज्यारा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: 72 दिनों बाद हिमाचल में दौड़ी HRTC की बसें, बिलासपुर से 30 रूटों पर परिवहन सेवा बहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.