ETV Bharat / city

हमीरपुर में लोग खूब खरीद रहे दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां, गांधी चौक पर लगा स्टॉल

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 4:01 PM IST

People are buying candles made by divyang children in Hamirpur
फोटो.

पहचान संस्था हमीरपुर की और से गांधी चौक हमीरपुर पर सोमवार को स्टॉल लगाया गया. इस स्टॉल का शुभारंभ डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने किया. संस्था के द्वारा दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार की गई मोमबत्तियों को इस स्टॉल में बेचा जाता है. बच्चों के द्वारा मोमबत्तियों के अलग-अलग और आकर्षक डिजाइन तैयार किए हैं. दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां को लोग भी खूब खरीद रहे हैं. वहीं, डीसी हमीरपुर ने सभी लोगों से बच्चों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को खरीदने की अपील की है.

हमीरपुर: पहचान संस्था हमीरपुर की और से गांधी चौक हमीरपुर पर सोमवार को स्टॉल लगाया गया. इस स्टॉल का शुभारंभ डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने किया. पहचान संस्था के पदाधिकारियों और दिव्यांग बच्चों ने शुभारंभ के मौके पर डीसी हमीरपुर का स्वागत किया. हर साल संस्था के द्वारा यह स्टॉल गांधी चौक पर लगाया जाता है.

संस्था के द्वारा दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार की गई मोमबत्तियों को इस स्टॉल में बेचा जाता है. बच्चों के द्वारा मोमबत्तियों के अलग-अलग और आकर्षक डिजाइन तैयार किए हैं. दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां को लोग भी खूब खरीद रहे हैं. डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि बेहतर कार्य किया जा रहा है. दिव्यांग बच्चों के द्वारा इन मोमबत्तियों को तैयार किया गया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों ने यह उत्पाद तैयार किए हैं. दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से इन मोमबत्तियां तैयार की हैं. छोटे-छोटे बच्चों ने इस कार्य को किया है. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट का कार्य इन बच्चों को सिखाया जाता है. डीसी हमीरपुर ने सभी लोगों से बच्चों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को खरीदने की अपील की है. उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों दिव्यांग बच्चों के टीचर और अभिभावकों को भी बधाई दी है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इन उत्पादों को खरीदें.

गौरतलब है कि संस्था के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल इस तरह से उत्पादों की बिक्री की जाती है, ताकि बच्चे इस कार्य के लिए प्रोत्साहित हो सकें. पहचान संस्था हमीरपुर के पदाधिकारियों ने भी लोगों से इन उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदने की अपील की है. गांधी चौक पर लगाए गए स्टॉल में लोग ही काफी रुचि दिखा रहे हैं और हाथों से बनाई गई इन मोमबत्तियों को खूब खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दीपावली से पहले फूटा महंगाई बम, कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में ₹266 की बढ़त

Last Updated :Nov 1, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.