ETV Bharat / city

People of Hamirpur on Union Budget: केंद्रीय बजट पर मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले से लोगों की राय

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 6:44 PM IST

केंद्र सरकार के बजट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला (People of Hamirpur on Union Budget) हमीरपुर में लोगों ने मिली-जुली राय दी है. कुछ लोग इसे निराशाजनक बजट बता रहे हैं तो कुछ लोगों ने इसे संतुलित बजट करार दिया है.

People of Hamirpur on Union Budget
केंद्रीय बजट पर हमीरपुर के लोगों की राय.

हमीरपुर: केंद्र सरकार के बजट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में लोगों ने (UNION BUDGET 2022) मिली-जुली राय दी है. कुछ लोग इसे निराशाजनक बजट बता रहे हैं तो कुछ लोगों ने इसे संतुलित बजट करार दिया है. केंद्रीय बजट पर हमीरपुर जिले के लोगों ने अपनी (People of Hamirpur on Union Budget) प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं, आम लोगों के लिए यह बजट कुछ हद तक ठीक है मगर वहीं, अगर टैक्स की बात की जाए तो टैक्स में बढ़ोतरी की गई है और जब हमीरपुर के लोगों से बजट के बारे में बात की गई तो उन्होंने मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की.

युवा शगुन शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट में आमजन और मध्यमवर्ग को निराशा ही हाथ लगी है. सरकार ने आयकर सीमा में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है. जिसके चलते मध्यम वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कोविड संकटकाल को देखते हुए सरकार गरीब, मध्यम वर्ग सहित किसानों और छोटे व्यापारियों को विशेष छूट देकर राहत देगी, लेकिन मोदी सरकार का यह बजट बड़े घरानों को तो फायदा पहुंचाता नजर आ रहा है, लेकिन आमजन की अनदेखी हुई है.

केंद्रीय बजट पर हमीरपुर के लोगों की राय.

व्यापारी दीपक बजाज का कहना है कि हर बार बजट गोलमोल करके पेश किया जाता है और इस बजट का पता अभी नहीं चल पाएगा. जब दो-तीन महीने बीत जाएंगे तभी इस बजट का पूरी तरह ज्ञान होगा. तभी कुछ कह पाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि टैक्स में भी बढ़ोतरी की गई है. जिसमें व्यापारी वर्ग को आस थी की टैक्स में कमी आएगी मगर टैक्स में बढ़ोतरी की गई है. वाटिका सूद का कहना है कि इस बजट में आम लोगों के लिए और सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ दिया गया है. जिसके चलते यह बजट बहुत ही अच्छा है और इस बजट से आम लोगों को बहुत ही फायदा होगा.

एडवोकेट सुशील शर्मा का कहना है कि इस बजट में कुछ भी खास नहीं है, क्योंकि इस बजट में टैक्स की बढ़ोतरी की गई है और आम लोगों की बजट में अनदेखी की गई है. इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी खास नहीं है.

ये भी पढ़ें- union budget 2022: कुल्लू के लोगों की प्रतिक्रिया, किसानों के लिए बजट को बताया फायदेमंद

ये भी पढ़ें- budget 2022 : पत्रकार ने पूछा, महंगाई-रोजगार पर गोलमोल जवाब क्यों ? सुनिए वित्त मंत्री का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.