ETV Bharat / city

हमीरपुर के कुसवाड़ में एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:37 PM IST

Person died in Kuswad of Hamirpur
कुसवाड़ में व्यक्ति की मौत

विकास खंड टौणीदेवी के तहत आने वाले कुसवाड़ क्षेत्र में अपनी मौसी के घर आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. माना जा रहा है कि जहरीले पदार्थ का सेवन कर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त की है. हालांकि व्यक्ति ने यह (Person died in Kuswad of Hamirpur) खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस ने मंगलवार के दिन मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारणों का पता लग पाएगा.

हमीरपुर: विकास खंड टौणीदेवी के तहत आने वाले कुसवाड़ क्षेत्र में अपनी मौसी के घर आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. माना जा रहा है कि जहरीले पदार्थ का सेवन कर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त की है. हालांकि व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका पता (Person died in Kuswad of Hamirpur) नहीं चल पाया है.

पुलिस ने मंगलवार के दिन मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. प्रथम दृष्टया में मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन लग रहा है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा. जानकारी के अनुसार गोपालपुर क्षेत्र का व्यक्ति कुसवाड़ में अपनी मौसी के घर आया हुआ था.

सोमवार रात को वह कमरे में जाकर सो गया था. वहीं, जब सुबह परिजन उसके कमरे में पहुंचे, तो देखा की व्यक्ति बेसुध पड़ा है. जिसके बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. प्रथम (Person died after eating poison Hamirpur) दृष्टया में यही प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया होगा. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.

इस बारे में पुलिस थाना प्रभारी हमीरपुर (Police station Hamirpur) निर्मल सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया में मौत का कारण किसी जहरीले पदार्थ का सेवन प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर मंडी पहुंचे ऋषि धवन, शहरवासियों ने ऐसे किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.