ETV Bharat / city

हमीरपुर में फर्राटेदार अंग्रेजी से बुजुर्ग ने जनमंच में अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 8:57 PM IST

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित जनमंच में एक बुजुर्ग तुलसीराम शर्मा जनहित के मुद्दे लेकर पहुंचे. उन्होंने शिकायतों का पंजीकरण नहीं करवाया था, लेकिन उनकी दमदार आवाज के चलते उनकी समस्याओं को सुना भी गया और गंभीरता से इसके समाधान के आदेश भी जनमंच की अध्यक्षता कर रहे मंत्री राजेंद्र गर्ग ने दिए.

Janmanch in Hamirpur
Janmanch in Hamirpur

हमीरपुरः भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हम इंसान महज अपनी जरूरतों को पूरा करने में उलझ है तो वहीं, जनमंच जैसे प्लेटफार्म पर भी अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर ही अक्सर लोग पहुंचते हैं, लेकिन रविवार को हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन मंच में एक बुजुर्ग तुलसीराम शर्मा जनहित के मुद्दे लेकर पहुंचे.

उन्होंने शिकायतों का पंजीकरण नहीं करवाया था, लेकिन उनकी दमदार आवाज के चलते उनकी समस्याओं को सुना भी गया और गंभीरता से इसके समाधान के आदेश भी जनमंच की अध्यक्षता कर रहे मंत्री राजेंद्र गर्ग ने दिए.

वीडियो.

बुजुर्ग ने राजस्व पंचायती राज विभाग और जल शक्ति विभाग से जुड़ी हुई तीन समस्याओं को जनमंच में रखा जिससे स्थानीय पंचायतों के कई गांव प्रभावित है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बने सिंचाई योजना के इस्तेमाल न होने के मामले को भी बुजुर्ग तुलसीराम शर्मा ने प्रमुखता से उठाया. इस पर विभाग के अधिकारियों ने लोगों की तरफ से मांग ना होने का तर्क देकर यहां पर कर्मचारी तैनात करने का बहाना लगा दिया गया, लेकिन शिकायतकर्ता बुजुर्ग तुलसीराम शर्मा की शिकायत की.

गंभीरता को देखते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने यहां पर विभाग को कर्मचारी तैनात करने के आदेश दिए और लोगों की मांग के अनुसार कार्य करने की भी बात कही. बुजुर्ग के इस प्रयास की हर किसी ने तारीफ की और इस दौरान जब शिकायतें लंबी हुई तो बीच में मंत्री का ध्यान इधर-उधर होने पर बुजुर्ग ने मंत्री को भी बोल दिया कि आप बात नहीं सुन रहे हैं.

इस पर जनमंच में खूब ठहाके लगे. बुजुर्ग शिकायतकर्ता किस बात के बाद मंत्री ने जवाब दिया कि वह उनकी बात सुनने के लिए ही बैठे हैं. इसके बाद एक के बाद एक तीनों समस्याओं के समाधान के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. बुजुर्ग ने सरल और देहाती तरीके से अपनी समस्या को रखा और जब जरूरत पड़ी तो फर्राटेदार अंग्रेजी में बुजुर्ग ने अधिकारियों को कार्य की संजीदगी का पाठ भी खूब पढ़ाया.

इस दौरान वे मंच की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका जनमंच में बुजुर्गों का आना प्रतिबंधित था. बावजूद इसके वह लोगों की जन समस्या लेकर पहुंचे, जिस सिंचाई योजना की समस्या को बुजुर्ग ने उठाया. उसका निर्माण करोड़ों की लागत से किया गया है और पिछले 6-7 सालों से उसका उचित इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि

ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.