ETV Bharat / city

नगर परिषद हमीरपुर शहर में सफाई व्यवस्था को करेगा चाक-चौबंद, ठेकेदारों को निर्देश जारी

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 12:37 PM IST

Municipal Council of Hamirpur held contractors meeting regarding cleanliness
फोटो.

नगर परिषद की प्रथम बैठक में ही इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई है. इसके बाद नगर परिषद के पदाधिकारियों की तरफ से सफाई ठेकेदारों को कार्यालय में बुलाकर व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने कहा कि शहर में सबसे जरूरी सफाई व्यवस्था है. इसको दुरुस्त करने के लिए ठेकेदारों को निर्देश जारी किए गए हैं.

हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं पार्षदों ने कार्य शुरू कर दिया है. नगर परिषद की प्रथम बैठक में ही इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई है. इसके बाद नगर परिषद के पदाधिकारियों की तरफ से सफाई ठेकेदारों को कार्यालय में बुलाकर व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

सबसे जरूरी सफाई व्यवस्था

वहीं जानकारी देते हुए नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने कहा कि शहर में सबसे जरूरी सफाई व्यवस्था है. इसको दुरुस्त करने के लिए ठेकेदारों को निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने ठेकेदारों को कार्यालय में बुलाया था.

वीडियो रिपोर्ट.

वार्ड में सफाई व्यवस्था हो बेहतर

साथ ही विस्तार से इस विषय पर चर्चा हुई है. हर वार्ड में सफाई व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जिस वार्ड में जहां दिक्कत के सारे ही है उसके बारे में नगर परिषद को बताएं ताकि इसका समाधान किया जा सके.

घर-घर से कूड़ा उठाना अनिवार्य

नगर परिषद हमीरपुर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत घर-घर से कूड़ा उठाना अनिवार्य किया गया है, जिसके तहत ठेकेदार के माध्यम से सफाई कर्मचारी इस कार्य को कर रहे हैं, लेकिन पूर्व में शहर के कई हिस्सों में यह कार्य बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा था. अब नवगठित नगर परिषद के पदाधिकारियों ने इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिए हैं.

पढ़ें: जल निगम को बिल देने में आ रही परेशानी, अब घरों के दरवाजे के बाहर लगेंगे मीटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.