ETV Bharat / city

हिमाचली छोकरा पर अनुराग ठाकुर का बयान, प्रदेश के युवाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 7:08 PM IST

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मीडिया से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रेम दिखाता है कि वह हिमाचल के युवाओं के मान सम्मान के लिए किस हद तक जा सकते हैं.

MOS Finance Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचली छोकरा ट्रेंड पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संसद में गाली देने का प्रयास किया गया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मान सम्मान में बदल दिया और अब ताली बज रही है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मीडिया से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रेम दिखाता है कि वह हिमाचल के युवाओं के मान सम्मान के लिए किस हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि संसद में तो किसी ने गाली देने की कोशिश की थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भी मान सम्मान तक पहुंचा दिया.

वीडियो रिपोर्ट

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को और देश को संदेश दिया है कि वह हिमाचल के युवाओं के साथ खड़े हैं. बता दें कि संसद में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को छोकरा शब्द से संबोधित किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के मौके पर उन्हें इसी नाम से संबोधित किया और यह प्रदेश और देश में खूब ट्रेंड हुआ. अब केंद्र वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें- NSUI के साथ मिलकर HPU में विक्रमादित्य सिंह ने किया प्रर्दशन, VC से की मुलाकात

ये भी पढ़े- 24 अक्टूबर को कर्मचारियों का हल्लाबोल, नई पेंशन योजना को लेकर होगा सरकार का विरोध

Last Updated : Oct 23, 2020, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.