ETV Bharat / city

मिशन द्रोणाचार्य से सरकारी स्कूलों के गुरू होंगे ट्रेंड, होनहारों के सपने होंगे साकार

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 6:30 PM IST

Mission Dronacharya launched at NIT Hamirpur
एनआईटी हमीरपुर में मिशन द्रोणाचार्य का शुभारंभ

Mission Dronacharya launched at NIT Hamirpur, जिला हमीरपुर के स्कूलों में शिक्षा में गुणवता लाने के उद्देश्य से एनआईटी हमीरपुर ने अनोखी पहल करते हुए मिशन द्रोणाचार्य की शुरूआत की है. जिसके चलते अब रसायन, गणित और भौतिकी विज्ञान के छात्रों को प्रशिक्षित अध्यापक शिक्षा प्रदान करेंगे.

हमीरपुर: मिशन द्रोणाचार्य अब हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूलों के होनहारों के सपनों को साकार करेगा. जिला हमीरपुर के स्कूलों में शिक्षा में गुणवता लाने के उद्देश्य से एनआईटी हमीरपुर ने अनोखी पहल करते हुए मिशन द्रोणाचार्य की शुरूआत की है. जिसके चलते अब रसायन, गणित और भौतिकी विज्ञान के छात्रों को प्रशिक्षित अध्यापक शिक्षा प्रदान करेंगे.

बाकायदा एनआईटी संस्थान हमीरपुर के प्रशिक्षित प्रोफेसरों के द्वारा जिला भर के स्कूलों के चुने हुए प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि छात्र जेईईई, नीट की परीक्षाओं में अव्वल आ सकें. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी हमीरपुर में मिशन द्रोणाचार्य का शुभारंभ किया गया है जिसमें सरकारी स्कूलों के प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. जिसमें रोजाना एनआईटी के वरिष्ठ प्रोफेसरों के द्वारा छात्रों की जरूरत के हिसाब से पढ़ाने के लिए तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही प्रवक्ताओं को सेमीनार और ट्रेनिंग के माध्यम से प्रेक्टिकल तौर पर ही प्रशिक्षित किया जाएगा. इस अवसर पर एनआईटी डायरेक्टर सूर्यवंशी, के अलावा शिक्षा उपनिदेशक सैकेंडरी भी मौजूद रहे.

उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक (Mission Dronacharya launched at NIT Hamirpur) ने बताया कि गत दो माह पहले ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व अनुराग ठाकुर के द्वारा दिए गए सुझाव के बाद ही एनआईटी हमीरपुर के सहयेाग से आज पहले चरण के मिशन द्रोणाचार्य को शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि एनआर्इ्रटी संस्थान के साथ साथ शिक्षा विभाग व डाईट गौना करोर के सहयोग से मिशन को शुरू किया गया है.

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक एचएम सूर्यवंशी ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सुझाव और उनके मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत जिला के सरकारी स्कूलों के टीचर को ट्रेंड किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में आफतकाल, मानसून ने ली 22 की जान, PWD को 56 करोड़ रुपये का नुकसान

ये भी पढ़ें- प्रेमी को ढूंढती हुई चंडीगढ़ से बिलासपुर पहुंची प्रेमिका, प्रेमी के घर पर फंदा लगाकर दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.