ETV Bharat / city

सुजानपुर: विपक्ष ने पूछा आखिर पूर्व सैनिकों ने किस लिए जताया आभार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 1:21 PM IST

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद बीते रविवार अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने विपक्ष के कई सवालों का जवाब दिया. सुजानपुर में आयोजित पूर्व सैनिक आभार रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष द्वारा भाजपा पर सवाल तो उठाए जा रहे हैं, लेकिन विपक्ष ये बताए कि जब 10 साल तक कांग्रेस की यूपीए सरकार सत्ता में रही तो क्यों वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया गया.

EX SERVICEMEN GRATITUDE RALLY IN SUJANPUR
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: चुनावी साल में हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैनिक आभार रैली (EX SERVICEMEN GRATITUDE RALLY IN SUJANPUR) का रविवार को आयोजन हुआ था. पूर्व सैनिक आभार रैली की सूचना जारी होने के बाद ही विपक्ष और खासकर सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा के खेमे ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिए थे. विपक्ष का यह कहना था कि आखिर पूर्व सैनिक किस चीज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताएंगे. वन रैंक वन पेंशन सालों पहले केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया था और वह भी आधा अधूरा. विपक्ष का यह सवाल जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने आया तो उन्होंने कहा कि जब 10 साल तक कांग्रेस की यूपीए सरकार सत्ता में रही तो क्यों वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया गया.

मीडिया ने इस आयोजन को लेकर उठाए जा रहे विपक्ष के सवाल को लेकर अनुराग ठाकुर से पूछा तो उन्होंने पूर्व सैनिकों की अनदेखी का इल्जाम कांग्रेस पर लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व सैनिकों को यह सम्मान क्यों नहीं दे पाई. साल 2004 से 2014 तक कांग्रेस सत्ता में रही और इससे पहले भी देश पर राज किया, लेकिन पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए. जिस कार्य को देश का कोई भी राजनीतिक दल नहीं कर पाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में इस किए वादे को अपने पहले कार्यकाल में ही पूरा कर दिखाया.

सुजानपुर बीजेपी मंडल ने दिया कांग्रेस विधायक राणा को जवाब- कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Congress Mla Rajender Rana) के द्वारा पिछले दिनों युवा सम्मेलन और पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित किए गए थे और भीड़ जुटाकर सुजानपुर में शक्ति प्रदर्शन भी किया गया था. इन दोनों शक्ति प्रदर्शन का जवाब भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से पूर्व सैनिक आभार रैली का आयोजन कर दिया गया है. शक्ति प्रदर्शन के इस सियासी दंगल में आगामी दिनों में और भी तेजी देखी जा सकती है क्योंकि चुनावी साल है तो ऐसे भी अब यह शक्ति प्रदर्शन लगातार बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर, विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा

Last Updated :Mar 14, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.