ETV Bharat / city

हमीरपुर जिला परिषद बैठक में लाखों के कार्यों का अनुमोदन, अधिकारियों को जारी किए गए दिशा निर्देश

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 6:17 PM IST

जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने त्रैमासिक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनहित के विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें. बैठक में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए मनरेगा शैल्फों का अनुमोदन किया गया.

District Council meeting Hamirpur
जिला परिषद बैठक हमीरपुर

हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक में लोक निर्माण मंडल टौणी देवी, उपमंडल नादौन और जिला के सभी छह विकास खंडों के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के 13203.6 लाख रुपये के 14 हजार 739 कार्यों का अनुमोदन किया गया.

जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनहित के विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें. बैठक में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए मनरेगा शैल्फों का अनुमोदन किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए शैल्फ बैठक में पारित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़कें हमीरपुर जिला में अच्छी हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में निकासी नदियां नहीं बनी हैं.

जिला परिषद अध्यक्ष ने विकासात्मक मुद्दों का उल्लेख करते हुए डेरा परोल से रोपड़ी-कंजयांण कॉलेज तक सड़क व भोरंज मंडल के तहत आने वाली सभी खराब वर्षा शालिकाओं की जल्द मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष ने विभिन्न निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों को लेकर अधिकारी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से निर्माणाधीन कार्यों की मॉनीटरिंग को सुनिश्चित करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ेगा धर्मशाला, यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

Intro:जिला परिषद बैठक में 13203.6 लाख रूपए  के 14739 कार्यों का अनुमोदन, अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी
हमीरपुर।
जिला परिषद हमीरपुर की तरह मासिक बैठक में लोक निर्माण मडल  टौणी देवी, उपमंडल नादौन तथा जिला के सभी 6 विकास खंडों  के अधीन पडऩे वाली ग्राम पंचायतों  के 13203.6 लाख रूपए  के 14 हजार 739  कार्यों का अनुमोदन किया गया। 
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने इस बैठक की अध्यक्षता कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनहित के विकास कार्यों को गति प्र्रदान करते हुए निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें । बैठक में मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए मनरेगा शैल्फों का अनुमोदन किया गया
         


Body:बाइट
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए सेल्फ बैठक में पारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा दिया है और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़कें हमीरपुर जिला में अच्छी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां निकासी नादिया नहीं बनी है वहां पर दिक्कत पेश आ रही है राकेश ठाकुर ने कहा कि अधिकतर अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया है.


Conclusion:विकासात्मक मुद्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने डेरा परोल से रोपड़ी-कंजयांण कॉलेज तक सडक़ व भोरंज मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी खराब वर्षा शालिकाओं  की शीघ्र मुरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। विभिन्न  निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों  को लेकर अधिकारी गुणवत्ता को बनाए रखें, व्यक्तिगत रूप से निर्माणाधीन कार्यों की मॉनीटरिंग को सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बेहतर व टिकाऊ सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.