ETV Bharat / city

DC हमीरपुर ने चेक डैम के निर्माण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:15 PM IST

जिला के नेरी गांव में चल रहे चेक डैम के निर्माण कार्य का उपायुक्त ने बुधवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ और अन्य अधिकारियों को चेक डैम निर्माण के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए.

DC Harikesh Meena inspected construction of Check Dam in Neri village of Hamirpur
DC हरिकेश मीणा ने लिया चेक डैम का जायजा

हमीरपुरः जिला मुख्यालय के निकटवर्ती नेरी गांव में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से एक बड़े चेक डैम का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा. मनरेगा कन्वर्जेंस से बनाए जा रहे इस चेक डैम के निर्माण कार्य का जायजा लेने बुधवार को उपायुक्त हरिकेश मीणा मौके पर पहुंचे.

उपायुक्त ने बताया कि इस चेक डैम में लगभग 9 करोड़ लीटर पानी संग्रहित किया जा सकेगा. आने वाले समय में इस बांध में बोटिंग व अन्य गतिविधियों की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी.

हरिकेश मीणा ने बताया कि चेक डैम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगभग 6 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि शेष धनराशि मनरेगा कन्वर्जेंस से खर्च की जाएगी.

DC Harikesh Meena inspected construction of Check Dam in Neri village of Hamirpur
DC हरिकेश मीणा ने लिया चेक डैम का जायजा

उपायुक्त ने कहा कि उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी के फार्म और इसके आस-पास के क्षेत्रों की सिंचाई के लिए इसी चेक डैम से पानी लिया जाएगा. यह डैम क्षेत्र के किसानों-बागवानों की आर्थिकी में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है.

इस अवसर पर उपायुक्त ने बीडीओ अश्मिता ठाकुर और अन्य अधिकारियों को चेक डैम निर्माण के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए.

ये भी पढ़ें : वन मंत्री और उनके समर्थकों की खातिरदारी में कमी, BO और गार्ड सस्पेंड

ये भी पढ़ें : ढाबों और मिठाई की दुकानों से प्रदेश सरकार खरीदेगी इस्तेमाल किया हुआ तेल, बनेगा बायो डीजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.