ETV Bharat / city

आवारा कुत्तों से मिलेगा छुटकारा, नगर परिषद हमीरपुर चलाएगी विशेष अभियान

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 2:17 PM IST

हमीरपुर में आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए पशुपालन विभाग के साथ नगर परिषद चलाएगी अभियान. लंबे समय से शहर के लोगों की तरफ से इस तरह की शिकायतें नगर परिषद को मिल रही थी. जिसके बाद बुधवार को इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने की.

नगर परिषद की बैठक
नगर परिषद की बैठक

हमीरपुर: शहर में आवारा कुत्तों की समस्या का निपटारा करने के लिए नगर परिषद हमीरपुर पशुपालन विभाग की मदद से विशेष अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ा जाएगा तथा उनकी नसबंदी भी की जाएगी.

लंबे समय से शहर के लोगों की तरफ से इस तरह की शिकायतें नगर परिषद को मिल रही थी. जिसके बाद बुधवार को इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने की. बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

वीडियो

कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. पशुपालन विभाग के सहयोग से आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्य किया जाएगा. इन कुत्तों की नसबंदी भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थाई कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे, ताकि शहर में लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.

गौरतलब है कि शहर में पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों के द्वारा कई लोगों को काटने की शिकायतें भी सामने आई हैं. कई शिकायतें इस बाबत प्रशासन को भी दी गई थी, जिसके बाद अब इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: पठानकोट-मनाली NH पर पेड़ गिरने से घंटों लगा रहा जाम, कई किमी. तक कतार में खड़े रहे वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.