ETV Bharat / city

BSNL के इस प्रोजेक्ट के जरिए मिलेगा रोजगार, तीन जिलों में लागू करने के लिए कवायद शुरू

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:22 AM IST

बीएसएलएल
बीएसएलएल

हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहां हर घर तक फाइबर लाइन पहुंचाना चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में यहां भारत एयर फाइबर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. बीएसएनएल की इन दोनों ही इंटरनेट सेवाओं में 30 से 50 एमबीपीएस की स्पीड की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी.

हमीरपुर: बीएसएनएल की नई इंटरनेट भारत एयर फाइबर योजना से जुड़ कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इस योजना को लागू करने के लिए बीएसएनएल ने हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में कवायद तेज कर दी है. अभी तक बीएसएनएल दूरसंचार जिला हमीरपुर में 27 जगह पर एफटीटीएच ओएलटी लगाई जा चुकी है और भारत एयर फाइबर से जिला के हर क्षेत्र को जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा.

हर घर तक फाइबर लाइन पहुंचाना चुनौतीपूर्ण

हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहां हर घर तक फाइबर लाइन पहुंचाना चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में यहां भारत एयर फाइबर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. बीएसएनएल की इन दोनों ही इंटरनेट सेवाओं में 30 से 50 एमबीपीएस की स्पीड की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी. भारत एयर फाइबर प्रोजेक्ट में भागीदार बनने के लिए सवा लाख के करीब शुरुआती इन्वेस्टमेंट करनी होगी. इसके बाद 45 प्रतिशत की अच्छी खासी कमीशन बीएसएनल की तरफ से दी जाएगी.

वीडियो

भारत एयर फाइबर की सेवाएं की जाएगी आरंभ

महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि शीघ्र ही जिला में भारत एयर फाइबर की सेवाएं भी आरंभ की जाएगी, जिसमें ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी. आपको बता दें कि बीएसएनएल दूरसंचार जिला हमीरपुर के नए महाप्रबंधक अजीत कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पूर्व अजीत कुमार बीएसएनएल होशियारपुर पंजाब में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे.

सभी गांवों को फाइबर सेवा प्रदान करने की योजना

महाप्रबंधक अजीत कुमार ने अपना कार्यभार संभालते ही दूरसंचार जिला हमीरपुर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को तत्परता से संतोषजनक सेवाएं देने के आदेश जारी किए हैं. अभी तक बीएसएनएल दूरसंचार जिला हमीरपुर में 27 जगह पर एफटीटीएच ओएलटी लगाई जा चुकी है.

भविष्य में दूरसंचार जिला के सभी गांवों को फाइबर सेवा प्रदान करने की योजना है. एफटीटीएच की इंटरनेट सेवा में ग्राहकों को विभिन्न प्लानो में इंटरनेट की 30 से लेकर 300 एमबीपीएस की बहुत ही अच्छी स्पीड उपलब्ध करवाई जा रही है. वेंडर्स को भी अच्छा कमीशन विभाग की ओर से दिया जा रहा है

Last Updated :Jan 16, 2021, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.