ETV Bharat / city

KANGRA: कालू दी हट्टी में वीर स्मारक लोगों को समर्पित, विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों की प्रतिमाओं का किया अनावरण

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 5:24 PM IST

कालू दी हट्टी (बाय पास) पर लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद रजनीश परमार, कैप्टन शहीद विशाल भंद्राल और सिपाही शहीद नेक राम गनोत्रा की प्रतिमाओं का अनावरण शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के द्वारा किया (Vidhansabha speaker unveiled statues ) गया. इस अवसर पर उन्होंने वीर स्मारक का (Vipin Singh Parmar in palampur) भी लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने मातृ भूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया.

Vipin Singh Parmar in palampur
कालू दी हट्टी में वीर स्मारक

कांगड़ा/पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कालू दी हट्टी (बाय पास) पर लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद रजनीश परमार, कैप्टन शहीद विशाल भंद्राल और सिपाही शहीद नेक राम गनोत्रा की प्रतिमाओं का (Vidhansabha speaker unveiled statues) अनावरण किया. उन्होंने यहां वीर स्मारक का भी लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मातृ भूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों को विधानसभा ने सम्मानित किया.

परमार ने हेलीकॉप्टर क्रैश में वीरगति को प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश परिवार में पिता मुख्त्यार सिंह परमार, माता सुरेषठा परमार, धर्मपत्नी हिना परमार, शहीद कैप्टन विशाल भन्द्राल के पिता दिलीप भन्द्राल, भाभी रजनी भन्द्राल, (Vipin Singh Parmar in palampur) शहीद सिपाही नेक राम गनोत्रा के भाई बालक राम गनोत्रा और भाभी उत्तमा देवी, अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर सुधीर वालिया की बहन और जीजा प्रवीण वालिया, कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉक्टर एनके कालिया और कहानफट निवासी जम्मू कश्मीर में शहीद अशोक कुमार के पिता सरवन कुमार और उनकी माता को सम्मानित किया गया.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मातृ भूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने बाले शहीदों के प्रति देश कृतज्ञ (Veer memorial at Kalu Di Hatti) रहेगा. उन्होंने कहा कि शहीद किसी जाति, किसी वर्ग, किसी समाज, किसी क्षेत्र के नहीं होते हैं बल्कि सभी के होते हैं. उन्होंने कहा कि हम देश के शहीदों के समर्पण को याद रखें और ऐसी विभूतियों से प्रेरणा लें.

भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण को सरकार वचनबद्ध: परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण को वचनबद्ध है और उनके कल्याण के लिये कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि नूरपुर में शहीदों की यादगार में शहीद स्मारक बनाया जा रहा है और सैन्य सेवा के प्रशिक्षण के लिए मंडी जिला के बरछवाड़ में फ्री कोचिंग सैनिक अकैडमी स्थापित की जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कालू दी हट्टी में शहीदों के लिए स्मारक बनाकर, उनकी प्रतिमाओं को स्थापित कर, शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास किया है. उन्होंने लोगों से ऐसी महान विभूतियों को अपने जीवन में उतार कर उनसे प्रेरणा लेंने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सेना सरहदों की सुरक्षा में है तभी हम घरों में सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: विद्यानंद सरैक और ललिता वकील को पद्मश्री पुरस्कार से पुरस्कृत करना प्रदेश के लिए गौरव की बात: सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.