ETV Bharat / city

Rss Chief Himachal Tour: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:21 PM IST

Rss Chief Himachal Tour: कांगड़ा प्रवास के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत (mohan bhagwat kangra tour) ने आज धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (mohan bhagwat meet dalai lama) से मुलाकात की. इस पहले कांगड़ा प्रवास के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. सीएम जयराम ठाकुर ने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी.

mohan bhagwat meet dalai lama
दलाई लामा से मिले संघ प्रमुख

धर्मशाला: Rss Chief Himachal Tour: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (mohan bhagwat meet dalai lama) से मुलाकात की. मिली जानकारी के अनुसार दलाई लामा और मोहन भागवत के बीच बंद कमरे में 40 से 50 मिनट तक बातचीत हुई. कोरोना महामारी सहित अन्‍य अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

दलाई लामा से मुलाकात के बाद मोहन भागवत हवाई मार्ग से दिल्ली लौट गए. पिछले 5 दिनों से संघ प्रमुख कांगड़ा (mohan bhagwat kangra tour) प्रवास पर थे. कांगड़ा प्रवास के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी.

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत अपने कांगड़ा प्रवास के (Mohan Bhagwat IN Dharamshala) दौरान शनिवार को पूर्व सैनिक प्रबोधन कार्यक्रम (Ex Servicemen Enlightenment Program Dharamshala) को संबोधित किया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने कार्यक्रम में एक बार फिर देश के डीएनएन का जिक्र किया. मोहन भागवत ने कहा कि 40 हजार साल पूर्व से भारत के सभी लोगों का डीएनए समान (dna of all people in india has been same) है. ये आज का डीएनए मैपिंग बताता है. हम समान पूर्वजों के वंशज है, हमारे पूर्वजों के कारण हमारा देश और संस्कृति आज तक चली आ रही है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बोले मोहन भागवत, 'सभी भारतीयों का DNA एक समान'

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.