ETV Bharat / city

रणवीर सिंह निक्का ने मंत्री राकेश पठानिया के खिलाफ खोला मोर्चा, कही ये बात

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:16 PM IST

Ranveer Singh Nikka in Dharamsala
धर्मशाला में रणवीर सिंह निक्का की प्रेस वार्ता.

धर्मशाला में भाजपा जिला कांगड़ा के महामंत्री के पद पर रहे रणवीर सिंह निक्का ने पत्रकार वार्ता के दौरान वर्तमान भाजपा सरकार के वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अगर (Ranveer Singh Nikka in Dharamsala) कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो हम उसे सहन नहीं करेंगे और उसके खिलाफ जांच की मांग प्रदेश सरकार से करते रहेंगे.

कांगड़ा: भाजपा जिला कांगड़ा के महामंत्री के पद पर रहे रणवीर सिंह निक्का ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान वर्तमान भाजपा सरकार के वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो हम उसे सहन नहीं करेंगे और उसके खिलाफ जांच की मांग प्रदेश सरकार से करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर पर गरीब लोगों की मदद कर रहा हूं, लेकिन भाजपा के आला नेता को ऐसा लग रहा है इससे मेरी लोकप्रियता बढ़ रही है और मंडल पर मेरे खिलाफ चलने के लिए दबाव बना रहे हैं. नूरपुर भाजपा मंडल द्वारा मेरी पार्टी प्राथमिक सदस्या खत्म करने की भी बात कही जा रही है.

रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि मैंने सरकार से कोई ओहदा नहीं मांगा और रही (Ranveer Singh Nikka on Rakesh Pathania) टिकट की बात तो टिकट मिलने को अभी बहुत समय है. यह पार्टी तय करेगी टिकट किसे मिलेगी. लोग चार सालों से अपने चुने हुए नेता को ढूंढ रहे हैं. जो नेता जनता के बीच नहीं जाता जनता उसे हराती है. उन्होंने कहा कि मैनें कभी केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ ब्यानबाजी नहीं की. कभी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को गलत नहीं ठहराया.

उन्होंने कहा कि हम लोगों की मदद कर रहे हैं और करते रहेंगे. अगर हम किसी मंत्री या विधायक के भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं तो उसे तत्काल पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि फोरलेन प्रभावितों पर ऐसे नेता कुछ कार्य नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि नूरपुर का नेता विधायक व मंत्री बनने के बाद अपने निजी कॉलेजों का विस्तार करने में लगे हुए हैं. 11 करोड़ का घर एक विधायक कैसे बना सकता है. घर बनाने के लिए कई देवदार के पेड़ काट दिए. कहां से करोड़ों की जमीनें आई. महंगी गाड़ियां कहां से आई. इन सभी की सरकार को जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी भ्रष्टाचार को कभी भी सहन नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार का बड़ा फैसला, ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जल्द गठित होगी कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.