ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9pm

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 8:59 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी पर पलटवार किया है. सीएम जयराम ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर जो बयानबाजी कर रहे हैं, उससे उनका कुछ भी भला नहीं होने वाला है.वहीं,हमीरपुर में कांग्रेस की गुटबाजी फिर सामने आई.

OP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9PM
OP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9PM

CM जयराम ने कौल सिंह पर साधा निशाना, बोले: दूसरों की सफलता से इतनी नाराजगी क्यों

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी पर पलटवार किया है. सीएम जयराम ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर जो बयानबाजी कर रहे हैं, उससे उनका कुछ भी भला नहीं होने वाला है. मंडी जिला को जो इतनी बड़ी सौगात मिली है, उन्हें इसकी कदर करनी चाहिए.

हमीरपुर: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में फिर जगजाहिर हुई गुटबाजी, नहीं शामिल हुए सुक्खू

जिला कांग्रेस कमेटी ने हमीरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर (Congress State President Kuldeep Singh Thakur) और सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली (Co Incharge Gurkeerat Singh Kotli) मौजूद रहे. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) एंड पार्टी की गैर हाजरी एक बार फिर दोनों ही दिग्गज नेताओं के संबंधों पर सवाल खड़े करता है.

ETV भारत से राठौर की खास बातचीत, बोले- मेरा और पार्टी का काफिल चल पड़ा.. जो नहीं चलेगा पीछे रह जाएगा

मेरा और पार्टी का काफिल चल पड़ा है, जो साथ चलेगा वह रहेगा, जो नहीं चलेगा पीछे रह जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हमीरपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष में बदलाव को लेकर दिल्ली जाने की बात पर कहा दिल्ली सब जाते हैं. पार्टी हाईकमान जो फैसला लेता है उसे मानना होता है.

मंडी उपचुनाव और प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव पर कांग्रेस सह प्रभारी का बड़ा बयान, कही ये बात

हमीरपुर में कांग्रेस का जिलास्तीरय सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि उप चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं. प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकरों ने उद्योग मंत्री को सुनाया अपना दुख, राहत पैकेज की मांग

राष्ट्रीय हाथकरघा और बुनकर दिवस पर शिमला के गेयटी थिएटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिछले कुछ दिनों से बुनकरों के लिए आयोजित स्टॉल और प्रदर्शनी का भी उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industries Minister Bikram Singh) और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने दौर किया. इस मौके पर बुनकरों द्वारा तैयार हिमाचली परिधानों पर आधारित एक फैशन शो का आयोजन भी किया गया. उद्योग मंत्री ने बुनकरों को समस्या के साधन का आश्वासन दिया और बुनकर महिलाओं के स्वंय सहायता समूह को सम्मानित भी किया.

JE ने कार्यालाय में ही लगा रखी थी चारपाई, विधायक धवाला ने लगाई फटकार

प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में नगर परिषद कार्यालय में विधायक रमेश धवाला मनोनीत पाषर्दों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे, लेकिन उन्होंने वहां पर चारपाई लगी देखी. उन्होंने पूछा किसने लगाई तो पता चला जेई साहब अराम फरमाते है. उसके बाद उन्होंने सख्त लहजे में फटकार लगाई. विधायक ने कहा काम किया जा रहा या मजाक. सरकार करोड़ों रुपया विकास के लिए खर्च कर रही और यहां चारपाई लगाकर आराम किया जाता है.

लाहौल स्पीति में डॉक्टरों की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, मारकंडा ने दिया ये आश्वासन

लाहौल स्पीति में विशेष डॉक्टरों की मांग जोर पकड़ने लगी है. युवा कांग्रेस ने अब आंदोलन को तेज करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है. वहीं, मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का कहना है कि हर अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया गया. मांग जो की जा रही उसका हल जल्द किया जाएगा.

शिमला में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, पर्यावरण कानून एवं अधिकार पर हुई चर्चा

शनिवार को राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान न्यायधीश विवेक सिंह ठाकुर ने पारंपरिक वातावरण संबंधित व्यवस्था के बारे में विद्यार्थियों के साथ चर्चा की.

सोलन: 60 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश की पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी को मिलेगा अपना भवन

60 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश की पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी को अपना भवन मिलने जा रहा है. भवन मिलने के बाद लाइब्रेरी में किताबें भी अब सुरक्षित रहेंगी. सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन (Librarian of Central State Library) मीना देवी ने बताया कि यह लाइब्रेरी करीब 60 साल पुरानी है जहां पर करीब डेढ़ लाख किताबें मौजूद हैं.

श्रावण अष्टमी मेले को लेकर प्रशासन तैयार, श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी

श्रावण अष्टमी मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. वहीं, प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. अब श्रावण नवरात्र मेले में भाग लेने वालों के लिए कोविड-19 की आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट (RT-PCR negative report) लाना अनिवार्य कर दिया है.

ये भी पढ़ें:श्री नैना देवी के दर्शन के लिए बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को RT-PCR रिपोर्ट लानी जरूरी: DC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.