ETV Bharat / city

SOS की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, बिना लेट फीस के 5 दिसंबर तक हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 8:10 AM IST

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में होने वाली एसओएस परीक्षाओं के लिए 6 से 20 दिसंबर तक आवेदन की तिथि तय की है.

hpbose

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में होने वाली एसओएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. एसओएस मिडिल, मैट्रिक और जमा दो की परीक्षा के लिए छात्र 6 नवंबर से 5 दिसंबर तक बिना लेट फीस के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

इसके बाद 250 रुपये लेट फीस के साथ 6 से 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा, जबकि 500 रुपये लेट फीस के साथ 21 से 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जो परीक्षार्थी मार्च 2009 या इसके बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पास नही हुए हैं, वे ट्रांसफर आफ क्रेडिट (टीओसी) के लाभ के साथ उक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वीडियो

बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि जो परीक्षार्थी एनआईओएस/सीबीएसई या दूसरे शिक्षा बोर्ड से 12वीं में फेल रहे हैं. वह भी उपरोक्त परीक्षा के लिए टीओसी के लाभ के साथ राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

डॉ. सुरेश कुमार ने स्पष्ट किया कि टीओसी का लाभ केवल जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों को ही प्रदान किया जाएगा औ यह परीक्षा वर्तमान में एसओएस के अंतर्गत प्रचलित विषयों में ही दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल का हुआ गठन, राजधानी शिमला में होगा मुख्यालय

Intro:धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 में होने वाली एसओएस परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण कर लिया है। एसओएस मिडल, मैट्रिक, जमा दो परीक्षा के लिए स्टूडेंटस 6 नवंबर से 5 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके उपरांत 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ 6 से 20 दिसंबर, जबकि 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 से 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।







Body: स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि  जो परीक्षार्थी मार्च 2009 या इसके बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अनुत्र्तीण रहे हैं वे ट्रांसफर आफ क्रेडिट (टीओसी) के लाभ के साथ उक्त परीक्षा हेतू आवेदन कर सकते हैं। 


Conclusion:बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि जो परीक्षार्थी एनआईओएस/सीबीएसई/ अदर रिकागनाइजड बोर्डस से 12वीं में अनुत्र्तीण रहे हैं, वह भी उपरोक्त परीक्षा के लिए टीओसी के लाभ के साथ राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्डों से अनुत्र्तीण परीक्षार्थियों को टीओसी  का लाभ केवल जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों को ही प्रदान किया जाएगा तथा यह परीक्षा वर्तमान में एसओएस के अंतर्गत प्रचलित विषयों में ही दी जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.