ETV Bharat / city

पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, एनपीएस कर्मचारियों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 4:33 PM IST

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारी (Sirmaur NPS Employees Association) लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में आज प्रदेश के विभिन्न जिलों एनपीएस कर्मचारियों ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति (NPS Employees memorandum to President)  को ज्ञापन भेजा है. उन्होंने राष्ट्रपति से पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है.

Demand to restore OPS in himachal
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए एनपीएस कर्मचारी.

धर्मशाला/मंडी: पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एनपीएस कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है, तो वहीं ज्ञापन के माध्यम से भी सरकार को चेताया जा रहा है. इसी कड़ी में आज डीसी कांगड़ा के माध्यम से एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा (Kangra NPS Employees Association)) गया है. वहीं, प्रदेश मीडिया प्रभारी एनपीएस कर्मचारी संगठन पंकज शर्मा ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी कांगड़ा के माध्यम से राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति (NPS Employees memorandum to President) को ज्ञापन भेजा है.

उन्होंने कहा कि हमारी मांग बहुत जायज है. जब 58 वर्ष नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त होते हैं तो मात्र 1हजार या 2 हजार रुपये पेंशन मिलती हैं. इससे बुढ़ापे में इस पेंशन से गुजारा करना संभव नहीं है. इसलिए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि मंडी से शिमला पदयात्रा की बात की जाए तो हमने सरकार से कहा था कि हमारी मांग को माना जाए. हम सरकार का धन्यवाद करेंगे, लेकिन सरकार ने मांग को नहीं माना है.

उन्होंने उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग को मानेगी और सरकार मांग को नहीं मानती है तो साफ तौर से कहा जाएगा कि चुनावों में कर्मचारी अपने स्तर से मतदान का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर भी एनपीएस कर्मचारियों ने शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने की कोशिश की गई थी, लेकिन वहां पर तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें विधानसभा से अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया था. पुलिस ने एनपीएस कर्मचारियों पर अपने बल का भी प्रयोग किया था.

प्रदेश सरकार से कर्मचारियों पर हुई एफआईआर को निरस्त करने की मांग: वहीं, विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल एडीसी मंडी जतिन लाल से मिला और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र प्रेषित किया. कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश सरकार (Demand to restore OPS in himachal) के सामने मांग उठाई है कि 3 मार्च को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने कर्मचारियों के ऊपर हुई एफआईआर को प्रदेश सरकार जल्द निरस्त करे.

Demand to restore OPS in himachal
पुरानी पेंशन बहाली की मांग.

इस मौके पर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष लेखराज ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग जायज है. इस बारे में पत्र के माध्यम से संक्षेप में मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति लिखा गया है. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के द्वारा पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर 16 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली के लिए कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा और कर्मचारियों के ऊपर थोपी गई न्यू पेंशन को वापस लेने की मांग उठाई जाएगी. उन्होंने सभी कर्मचारियों से कैंडल मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है.

Demand to restore OPS in himachal
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए एनपीएस कर्मचारी.

वहीं, शिमला में धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ कर्मचारी संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के सवाल का जवाब देते हुए लेखराज ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले सभी कर्मचारी उनके साथ हैं और वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस को झटका, प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने थामा आप का दामन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.