ETV Bharat / city

HP स्कूल बोर्ड ने जारी किए 10वीं, 12वीं परीक्षार्थियों की रोल नंबर स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 7:05 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं से संबंधित नियमित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप) सभी स्कूलों के यूजर लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिए हैं. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबंधित स्कूल अपने यूजर लॉग इन आईडी से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप)  डाउनलोड कर सकते हैं.

HP Board issued 10th, 12th admit cards
HP बोर्ड ने 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड जारी किए

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं से संबंधित नियमित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप) सभी स्कूलों के यूजर लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिए हैं. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबंधित स्कूल अपने यूजर लॉग इन आईडी से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप) डाउनलोड कर सकते हैं.

दसवीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242149(कांगड़ा), 242148(बिलासपुर,चंबा व हमीरपुर), 242151 (मंडी), 242119(किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला व सिरमौर), 242128 (कुल्लू, सोलन व ऊना) और जमा दो कक्षा की परीक्षा से संबंधित जानकारी दूरभाष नंबर पर 01892-242139(मंडी, लाहौल स्पीति), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लू), 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर कार्य दिवस के दौरान 10 बजे से संध्या 5 बजे तक प्राप्त की जा सकती है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः पांवटा गुरुद्वारा में नगर कीर्तन की तैयारियां, हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

Intro:धर्मशाला-हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि वर्ष 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं से संबंधित नियमित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप) सभी स्कूलों के यूजर लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं। 







Body:उन्होंने बताया कि संबंधित स्कूल अपने यूजर लॉग इन आईडी से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप)  डाउनलोड कर सकते हैं। दसवीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242149(कांगड़ा), 242148(बिलासपुर,चंबा व हमीरपुर), 242151 (मंडी), 242119(किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला व सिरमौर), 242128 (कुल्लू, सोलन व ऊना), 



Conclusion:जमा दो कक्षा की परीक्षा से संबंधित जानकारी दूरभाष नंबर पर 01892-242139(मंडी, लाहौल स्पीति), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लू), 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर कार्य दिवस के दौरान 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.