ETV Bharat / city

पौंग झील में नहाने उतरे एक व्‍यक्ति का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 5:50 PM IST

पौंग झील में रात को नहाने उतरे दो लोगों में से एक का शव आज झील से बरामद (Dead body found in Pong Dam) हो गया है. जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें अभी भी सर्च अभियान चलाए हुए (NDRF recovers body from Pong Dam) है.

Dead body found in Pong Dam
Dead body found in Pong Dam

कांगड़ा: पौंग झील में रात को नहाने उतरे दो लोगों में से एक का शव आज झील से बरामद (Dead body found in Pong Dam) हो गया है. पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें अभी भी सर्च अभियान चलाए हुए (NDRF recovers body from Pong Dam) है. सुबह जब अभियान शुरू हुआ तो एनडीआरएफ की टीम को एक शव मिल गया. जिसकी पहचान रणजीत सिंह के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. पौंग झील में नहाने उतरे दो युवक बुधवार से ही लापता थे.

बता दें कि बरयाल पंचायत के भियाल गांव से तीन लोग बुधवार शाम पार्टी मनाने पौंग झील की ओर गए थे. वे लोग देर रात तक वहीं बैठे रहे. इसी बीच रात करीब 11 बजे 45 साल के राजकुमार और 32 साल के रणजीत नहाने के लिए झील में उतर गए. जबकि तीसरा साथी बाहर ही बैठा रहा. काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तो तीसरा साथी उनकी तलाश में निकला. लेकिन उसे वहां कोई नजर नहीं आया. थोड़ी-देर यहां-वहां देखने के बाद वह डर के मारे घर की ओर भाग निकला.

माना जा रहा है कि नहाते समय दोनों में से एक पानी के अंदर चला गया होगा और दूसरा उसकी तलाश में आगे बढ़ा. लेकिन वह भी खुद संभाल नहीं पाया और वहां फंस गया. जिसके बाद उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई. लेकिन जब तक तीसरा साथी वहां पहुंचा वहां कोई नहीं था. आज सुबह एक शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी (Youth drowned in Pong Dam ) है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की गोबिंद सागर झील में 7 लोग डूबे, गोताखोरों ने निकाले सभी शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.