ETV Bharat / city

धर्मशाला में World Bicycle Day पर सीएम जयराम ने साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, कश्मीर घाटी के माहौल पर दिया ये बयान

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 3:44 PM IST

धर्मशाला में वर्ल्ड साइकिल डे के खास मौके (World Bicycle Day Celebration) पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने जम्मू- कश्मीर में चल रहे माहौल पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले पर पूरी सतर्कता बरत रही है. घाटी में एक्शन लगातार चल रहा है और एक्शन और भी सख्त होना चाहिए, ये पूरे देश की मांग है.

World Bicycle Day in Dharamshala
सीएम जयराम ठाकुर

कांगड़ा: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से 90 के दशक की घटनाओं के दोहराव ने उस क्षेत्र में आतंक का माहौल पैदा कर दिया है, जिसका असर जम्मू-कश्मीर में ही नहीं बल्कि समूचे देश में भी देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस पर अपनी (CM JAIRAM ON Target killing in kashmir) तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि घाटी में (kashmiri pandit leaving valley) जिस तरह से 90 के दशक में उनके वरिष्ठ कार्यकर्ता टीका लाल टपलू, डीडी नेशन के डायरेक्टर समेत सैकड़ों लोगों को टारगेट करके मारा था, आज भी कुछ लोग इस तरह की (kashmiri pandit target killing) घटनाओं को अंजाम देकर माहौल को आतंकित करना चाह रहे हैं. मगर ये ज्यादा देर तक चलने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले पर पूरी सतर्कता बरत रही है. घाटी में एक्शन (kashmiri hindu murders) लगातार चल रहा है और एक्शन और भी सख्त होना चाहिए, ये पूरे देश की मांग है. जिस पर केंद्र सरकार भी अपना काम कर रही है. वहीं, पुलिस भर्ती मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को हर हाल में राजनीति ही करनी है जबकि इस मामले की तस्वीर पूरी तरह से साफ है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी रात के साढ़े 11 बजे मिली. जिसके बाद उन्होंने तुरन्त जिम्मेदारी के साथ इस मसले पर संज्ञान लेते हुये एफआईआर करने के आदेश दिये.

धर्मशाला में वर्ल्ड साइकिल डे

उन्होंने कहा कि मामले के दूसरे ही दिन एसआईटी गठित कर दी, पेपर को तुरंत रद्द करवा दिया. आरोपियों को बिहार तक से पकड़ कर लाया, फिर चूंकि मामला पुलिस भर्ती का था तो इसमें जांच पुलिस की ओर से सही दिशा में करने के बावजूद भी मामला सीबीआई को सौंपा और आज भी लगातार इसमें गिरफ्तारियां हो रही है. जिस पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. धर्मशाला में आज वर्ल्ड साइकिल डे के खास मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (World Bicycle Day in Dharamshala) साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और कहा कि इस तरह के इवेंट होते रहने चाहिए जिससे हर शख्स शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहता है.

ये भी पढ़ें: World Bicycle Day 2022: ढालपुर में साइकिल रैली का आयोजन, युवाओं ने दिया फिट रहने का संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.