ETV Bharat / city

HIMACHAL WINTER SESSION 2021: वाराणसी दौरे से लौटे सीएम जयराम, विपक्ष के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 1:15 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर अपने वाराणसी दौरे (CM JAIRAM VARANSAI TOUR) से वापस लौट आए हैं. बुधवार को धर्मशाला में उन्होंने मीडिया से चर्चा की. विपक्ष के पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया (CM JAIRAM REACT TO CONGRESS) देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ लीज पर यह संपत्तियां दी जा रही है. इसे बेचने का आरोप बेबुनियाद है.

cm Jairam react to congress
फोटो.

धर्मशाला: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वाराणसी दौरे (CM JAIRAM VARANSAI TOUR) से वापस लौट चुके हैं. तपोवन विधानसभा (TAPOVAN ASSEMBLY DHARAMSHALA)में चल रहे शीतकालीन सत्र (HIMACHAL WINTER SESSION 2021) के आखिरी दिन बुधवार को सीएम जयराम धर्मशाला पहुंचे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए उन पर निशाना साधा है.

सीएम जयराम ने कहा कि विपक्ष (CM JAIRAM REACT TO CONGRESS) के सभी जानकारी देकर वे वाराणसी दौरे पर गए थे. वहीं, पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने के मामले में उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार है. सिर्फ लीज पर यह संपत्तियां दी जा रही है. सरकार को जब भी कहीं किसी तरह की परेशानी नजर आएगी, तब सारे अनुबंध तोड़ दिए जाएंगे. संपत्तियों को बेचने का आरोप (allegations on himachal government) बेबुनियाद है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने वाराणसी दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि काशी में बहुत सारी विकासात्मक गतिविधियां हुई हैं और उसी के चलते तीर्थ स्थल के साथ साथ अब पर्यटन का विशेष केंद्र बन गया है. उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री परिषद (CM COUNCIL MEETING IN VARANASI) की बैठक नहीं हुई थी, जिसका आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश के चार सालों का लेखा जोखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने प्रस्तुत करने का मौका मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मजबूत भारत बनाने और विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई.

आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंगलवार को विपक्ष ने सरकार पर पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने का आरोप लगाया था. सदन में हंगामा करने के बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री महेंद्र ठाकुर ने विपक्ष के वॉकआउट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कांग्रेस पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चर्चा करना नहीं चाहती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के वीवीआईपी का सेब प्यार: सीएम जयराम और मंत्री हैं बागवान, राष्ट्रपति निवास में भी सेब की बहार

Last Updated : Dec 15, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.