ETV Bharat / city

धर्मशाला में मोदी के रोड शो को लेकर भाजपा की बैठक, नेहरिया घर जाकर देंगे लोगों को निमंत्रण

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 12:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला में होने वाले रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. रोड शो के सफल आयोजन के लिए भाजपा मंडल धर्मशाला (BJP Mandal Dharamshala) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

bjp mandal meeting on pm modi roadshow in dharamshala
धर्मशाला में मोदी के रोड शो को लेकर भाजपा की बैठक

धर्मशाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला में होने वाले रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा मंडल धर्मशाला की विशेष बैठक मंडल महामंत्री राजेश वर्मा की अध्यक्षता में (PM Modi Roadshow in Dharamshala) हुई. बैठक में विशेष रूप से विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया और नगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया विशेष रूप से शामिल (BJP Mandal meeting On PM Modi Roadshow) रहे.

इस दौरान विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि रोड शो के प्रभारी एंव हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से चर्चा के बाद विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के अंतर्गत 17 नगर निगम वार्ड, 7 छावनी वार्ड और 28 ग्राम पंचायतों में रोड शो के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जो अपनी टीम के साथ धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के हर घर में जाकर रोड शो के लिए निमंत्रण देंगे. विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र बहुत सौभाग्यशाली है कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को धर्मशाला आ रहे हैं, जिसको लेकर धर्मशाला मंडल के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए है.

नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला में केसीसी बैंक चौक से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक एक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोड शो को लेकर धर्मशाला मंडल को चार जोन में विभाजित किया गया है और प्रत्येक जोन में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की जा रही है. जिसमें प्रत्येक वार्ड के अंदर प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पन्ना प्रमुख तक को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

नेहरिया ने कहा कि मोदी के भव्य रोड शो को लेकर घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा निमंत्रण दिया जाएगा और धर्मशाला के प्रत्येक नागरिक को रोड शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक रात का प्रवास भी धर्मशाला में होगा, जिसका लाभ भी प्रदेश को मिलेगा उन्होंने कहा कि हाल ही में वीवीआईपी मूवमेंट धर्मशाला के अंदर बढ़ी है, जिससे दुनिया में धर्मशाला एक आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से धर्मशाला में पर्यटन की दृष्टि से बड़ा इजाफा हुआ है. जिससे व्यापारियों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर लोग उत्साहित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.