ETV Bharat / city

Aam Aadmi Party Tiranga Yatra: कल पालमपुर में AAP की होने वाली तिरंगा यात्रा रद्द, जानें वजह

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 6:57 PM IST

Aam Aadmi Party Tiranga Yatra
फाइल फोटो.

आम आदमी पार्टी कल जिला कांगड़ा के पालमपुर (Aam Aadmi Party Tiranga Yatra) में तिरंगा रैली करने वाली थी. जो अब रद्द कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. जिसके चलते इस रैली को आम आदमी पार्टी द्वारा रद्द कर दिया गया है.

पालमपुर/धर्मशाला: आम आदमी पार्टी कल जिला कांगड़ा के पालमपुर में तिरंगा रैली करने वाली थी. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (Himachal Pradesh Weather) ने आगामी दो-तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. जिसके चलते इस रैली को आम आदमी पार्टी द्वारा रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार (Aam Aadmi Party Tiranga Yatra) खराब बना हुआ है व जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहे हैं. जिस कारण जिला प्रशासन ने भी पहाड़ों पर सफर ना करने की एडवाइजरी जारी की हुई है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने अपनी पालमपुर में आयोजित होने वाली तिरंगा रैली को स्थगित कर दिया है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पंकज पंडित ने बताया कि अब इस रैली का आयोजन कब किया जाएगा. इस पर पार्टी द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने के बाद ही अब आम आदमी पार्टी अपनी तिरंगा यात्रा का आयोजन जल्द करेगी व इस कार्यक्रम में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें- Exclusive interview: एक क्लिक पर जानें सेब कार्टन के दामों और कांग्रेस व AAP पर क्या बोले हिमाचल के मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.