ETV Bharat / city

राहत की खबर, चंबा मेडिकल कॉलेज में शुरू किया गया ऑक्सीजन प्लांट

author img

By

Published : May 9, 2021, 1:57 PM IST

oxygen plant started in medical college chamba
चंबा मेडिकल कॉलेज

चंबा मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज चंबा में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दी गई है. बीते दिनों चंबा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी 1 सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की बात कही थी.

चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया है. ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे में 84 सिलेंडर भरे जा सकेंगे. जांच के गुरूग्राम भेजे गए ऑक्सीजन के सैंपल पास होने के बाद प्लांट को हरी झंडी मिल गई है. मेडिकल कॉलेज चंबा के चतुर्थ व तृतीय तल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित सहित अन्य मरीजों को अब बिस्तर पर ही ऑक्सीजन मिलेगी. इससे पहले मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ही मिल पा रही थी.

ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज चंबा में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दी गई है. बीते दिनों चंबा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी 1 सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की बात कही थी. अब मेडिकल कॉलेज चंबा में ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन बननी शुरू हो गई है. ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे में 84 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाने की सहूलियत से अब स्वास्थ्य प्रबंधन पर भी बोझ कुछ कम हुआ है.

वीडियो

सीएम से मिला था आश्वासन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 तारीख को चंबा जिला के दौरे पर आए थे और उस समय मुख्यमंत्री से यह मांग की गई थी कि चंबा जिला में ऑक्सीजन प्लांट लगना बेहद जरूरी है. उसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि 1 सप्ताह के भीतर चंबा जिला में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. ऐसे में अब 1 सप्ताह के भीतर ही चंबा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. जिसके चलते कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों और अन्य लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. पहले मरीजों को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज के तीसरी और चौथी मंजिल में कोरोना वायरस के मरीजों को सीधी सप्लाई मिलेगी.

जांच के लिए सैंपल गुरूग्राम भेजा गया था

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन तैयार होने से अब लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश भारती ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट होने से अब 24 घंटे में 84 सिलेंडर भरने की क्षमता रहेगी. इसके अलावा गुरूग्राम में जांच को बुधवार को भेजा गया सैंपल भी पास हो गया है.

ये भी पढ़ें: चंबा: मांझली पंचायत को किया गया सील, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.