ETV Bharat / city

पूजा-अर्चना के बाद 135 दिनों के लिए बंद हुआ कुगती मंदिर, बैसाखी पर जल की मात्रा से लगेगा बारिश का पूर्वानुमान

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 1:04 PM IST

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कुगती मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट आगामी अप्रैल महीने तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. भगवान कार्तिक स्वामी के प्रति जिला चंबा के लोगों में गूढ़ आस्था है.

Kugati temple closed for 135 days
Kugati temple closed for 135 days

चंबाः जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दूरस्थ कुगती मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट आगामी अप्रैल महीने तक के लिए बंद हो गए हैं. 13 अप्रैल, बैसाखी पर्व पर पूजा के बाद मंदिर के कपाट फिर भक्तों के लिए खुल जाएंगे.

बता दें कि मंदिर12 अप्रैल की अवधि तक श्रद्वालुओं के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. मान्यता है कि देवभूमि पर प्रकृति बर्फ की चादर ओढ़ कर सुप्त अवस्था में चली जाती है और देवता स्वर्ग लोक की ओर प्रस्थान कर जाते हैं. कार्तिक स्वामी मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर के द्वार पूजा-अर्चना के बंद हो गए हैं. अब बैसाखी पर्व पर मंदिर के कपाट विधिवत पूजा के बाद खुलेंगे. उनका कहना है कि सदियों से इस परंपरा का यहां पर निर्वाहन किया जा रहा है.

वीडियो.

पूजारी ने बताया कि यहां मान्यता है कि 135 दिनों के बाद कलश में रखे गए जल को देखकर वर्षभर के मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि गर्भगृह में रखे कलश के भीतर जल की मात्रा को देख कर यहां पर मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाएगा. अगर कलश में पानी की मात्रा बेहद कम या सूखा रहता है तो माना जाता है कि वर्ष में सूखे की स्थिति का यहां पर सामना करना पडे़गा.

वहीं, कलश में जितना अधिक जल होगा, उतनी ही बारिश वर्ष में यहां पर होगी. वहीं, मंदिर के कपाट बंद होने से पहले बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने मंदिर में भगवान कार्तिक के दर्शन किए. भगवान कार्तिक स्वामी के जिला चंबा के लोगों में गूढ़ आस्था है.

उत्तर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का भी है कुगती एक अहम पड़ाव

उत्तर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा के तहत लाहौल स्पीति से आने वाले शिवभक्तों का कुगती मंदिर एक अहम पड़ाव रहता है. इसको लेकर भी एक मान्यता है कि जो यात्री मणिमहेश यात्रा के दौरान सबसे पहले कार्तिक स्वामी मंदिर में दर्शन करते हैं, उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता. इसके अलावा मणिमहेश यात्रा के दौरान हर साल सैकड़ों की तादाद में शिवभक्त कुगती मंदिर होकर मणिमहेश परिक्रमा यात्रा करते हैं.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की लाखों की संपत्ति सीज

Intro:अजय शर्मा, चंबा
सुनने और पढने में बेशक यह अटपटा लगे, लेकिन यह सौ फीसदी सच है कि यहां पर 135 दिनों के बाद कलश में रखे गए जल को देखकर वर्षभर के मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाएगा। गर्भगृह में रखे कलश के भीतर जल की मात्रा को देख कर यहां पर मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाएगा। अगर कलश में पानी की मात्रा बेहद कम या सूखा रहता है तो माना जाता है कि वर्ष में सूखे की स्थिति का यहां पर सामना करना पडेगा। वहीं कलश में जितना अधिक जल होगा, उतनी ही बारिश वर्ष में यहां पर होगी। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दूरस्थ कुगती के प्राचीन भगवान कार्तिक स्वामी को लेकर यहीं मान्यता है। शनिवार को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट आगामी अप्रैल माह तक
के लिए बंद हो गए है। 13 अप्रैल यानी बैशाखी पर्व पर पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुल जाएंगे।



Body:जानकारी के अनुसार जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दूरस्थ कुगती में स्थित प्राचीन कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट
गुरूवार से आगामी 135 दिनों के लिए बंद हो गए। लिहाजा अब बैशाखी वाले दिन विधिवत रूप से पूजा-अर्चना होगी और बाद में मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। अहम है कि मंदिर गुरूवार 30 नबंवर से लेकर 12 अप्रैल तक की अवधि तक मंदिर श्रद्वालुओं के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।
मान्यता है कि देवभूमि पर प्रकृति बर्फ की चादर ओढ कर सुप्त अवस्था में चली जाती है और देवता स्वर्ग लोक की ओर प्रस्थान कर जाते है। इस अवधि के बीच मंदिर की तरफ रूख करने वालों के साथ अनहोनी की भी अंशका बनी रहती है।
Conclusion:कार्तिक स्वामी मंदिर के पुजारी का कहना है कि गुरूवार को मंदिर बंद हो गया है। अब बैशाखी पर्व पर मंदिर के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के बाद खुलेंगे। उनका कहना है कि सर्दियों से इस परंपरा का यहां पर निर्वाहन किया जा रहा है। उधर,भगवान कार्तिक स्वामी के प्रति जिला चंबा के लोगों में गूढ आस्था है। लिहाजा 30 नबंवर को मंदिर के कपाट बंद होने से ठीक पहले कुगती मंदिर में कार्तिक स्वामी के दर्शनों के लिए लोगों की भीड शुक्रवार शाम से ही जुटने आरंभ हो गई थी। वहीं गुरूवार को हजारों की तादाद में हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने कपाट बंद होने से पहले मंदिर में दर्शन किए।
-उतर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का भी है कुगती एक अहम पडाव
बाॅक्स-
उतरी भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा के तहत लाहौल स्पीति से आने वाले शिवभक्तों का कुगती एक अहम पडाव रहता है। इसको लेकर भी एक मान्यता है कि जो यात्री मणिमहेश यात्रा के दौरान सबसे पहले कार्तिक स्वामी मंदिर में दर्शन करते हैं, उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता। इसके अलावा मणिमहेश यात्रा के दौरान हर वर्ष सैकडों की तादाद में शिवभक्त कुगती होकर मणिमहेश परिक्रमा यात्रा भी करते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.