ETV Bharat / city

जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर सख्त हुआ वन विभाग, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 6:39 PM IST

टिकरी परी क्षेत्र के आरो दीवान चंद का कहना है कि कंपनी पर हमने वन संपदा को नुकसान पहुंचाने के मामले में 26 लाख से अधिक का जुर्माना ठोका है लेकिन अभी तक उक्त कंपनी ने जुर्माने की राशि अदा नहीं की है.  2 साल से अधिक समय बीत जाने पर भी जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर कम्पनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

hydro power project company fined 26 lakh rupees
जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर सख्त हुआ वन विभाग

चंबा: जिला के चांजू पंचायत में 3 साल पहले शुरू हुई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से खनन मामले में करीब 26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. करीब 2 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर वन विभाग ने अब कड़ा रूख अपना लिया है. वन विभाग ने गंभीरता से इस मामले को लेते हुए अब हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है

जानकारी के अनुसार कंपनी ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में कई हरे पेड़ों को काट दिया, जिससे वन विभाग को काफी नुकसान हुआ है. नुकसान की भरपाई के लिए वन विभाग ने हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनी पर 26 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया था. जुर्माना आज से ठीक 3 साल पहले लगाया गया था लेकिन कंपनी अभी तक इस जुर्माने की राशि को अदा नहीं कर रही है. जिसको लेकर वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. अब वन विभाग इस पूरे मामले को कोर्ट में पेश कर देगा जहां से कंपनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

टिकरी परी क्षेत्र के आरो दीवान चंद का कहना है कि कंपनी पर हमने वन संपदा को नुकसान पहुंचाने के मामले में 26 लाख से अधिक का जुर्माना ठोका है लेकिन अभी तक उक्त कंपनी ने जुर्माने की राशि अदा नहीं की है. 2 साल से अधिक समय बीत जाने पर जुर्माना नहीं भरने पर अब हम कम्पनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. जो नुकसान हो रहा है उसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. यह रिपोर्ट वन मंडल चंबा को सौंपी जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार, बोले- भाषा पर रखें संयम

Intro:चंबा जिला के चांजू में निर्माणाधीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर वन विभाग पर ठोका 26 लाख से अधिक का जुर्माना ।

रेडी टू पब्लिश 
चबा जिला के चांजू पंंंं पंचायत में 3 साल पहले शुरू हुई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था जिसमें काफी पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का काम किया जानकारी के मुताबिक 18 मेगा वाट की क्षमता वाले इस पावर प्रोजेक्ट के निर्माण से जल जंगल को नुकसान होनेेे ने से  उक्त कंपनी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ताया जा रहा है कि इस कंपनी ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में कई हरे पेड़ों को काट दिया जिससे वन विभाग को काफी नुकसान हुआ हालांकि इस पूरे नुकसान की भरपाई के लिए वन विभाग ने हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनी पर 26 लाख से अधिक का जुर्माना ठोक दिया है जुर्माना आज  से ठीक 3 साल पहले लगाया गया था लेकिन कंपनी अभी तक इस जुर्माने की राशि को अदा नहीं कर रही है Body:जिसको लेकर वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है अब वन विभाग इस पूरे मामले को कोर्ट में पेश कर देगा जहां से कंपनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।Conclusion:टिकरी परी क्षेत्र के आरो दीवान चंद का कहना है कि कंपनी को लेकर हमने वन संपदा को नुकसान पहुंचाने के मामले में 26 साल से अधिक का जुर्माना ठोका है लेकिन अभी तक उप कंपनी ने जुर्माने की राशि अदा नहीं की है जिसको लेकर 2 साल से अधिक समय बीत गया है अब हम कम्पनी  के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे ओर जो नुकसान हो रहा है उसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है यह रिपोर्ट वन मंडल चंबा को सौंपी जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.