ETV Bharat / city

चंबा के लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले से हटा कर्फ्यू, प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 4:17 PM IST

चंबा के लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले से उपमंडल प्रशासन ने कर्फ्यू हटा दिया है, जिसके चलते क्षेत्र में सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू की जाएंगी. बता दें कि कुछ दिन पहले एक साथ पांच कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले को सील कर दिया था.

Curfew removed from Lower Jullahkari
लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ला

चंबा: शहर के साथ लगते लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले से कर्फ्यू हटा दिया गया है. इस बारे में उपमंडल प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि अब कारोबारी यहां पर अपनी दुकानें खोल सकते हैं. साथ ही लोगों की आवाजाही भी शुरू होगी.

दरअसल कुछ दिन पहले एक साथ पांच कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले को सील कर दिया था. बता दें कि कंटेनमेंट जोन बनने के बाद प्रशासन ने यहां बड़े स्तर पर सैंपलिंग की थी, जिसमें सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसको देखते हुए उपमंडल प्रशासन ने लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले से कर्फ्यू हटा दिया है. साथ ही प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया था कि वे सामाजिक दूरी और मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलें.

वीडियो.

गौर रहे कि जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है, जिससे उन क्षेत्रों में लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं जिला प्रशासन उपलब्ध करवा रहा हैं. क्षेत्र में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले को सभी गतिविधियों के लिए खोल दिया गया है, क्योंकि अब वहां पर कोई भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती, तब तक ऐहतियात बरते और आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के सीनियर नेता शांता कुमार को सीएम जयराम ने दी जन्मदिन की बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.