ETV Bharat / city

चंबा में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने होनहार छात्रों को किया सम्मानित, दिए 75 स्मार्टफोन

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 10:37 PM IST

चंबा जिले में कोरोना (corona cases in chamba) संकटकाल में होनहार और गरीब छात्रों को पढ़ाई में परेशानी पेश न आए इसके लिए एक संस्था ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. चंबा में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने गरीब और होनहार छात्रों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित करने के साथ ही मोबाइल फोन भी वितरित किए हैं.

चंबा में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था
फोटो.

चंबा: अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी एवं धार्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग (corona cases in chamba) की सह शाखा अंतरराष्ट्रीय मानवीय मूल्य संस्थान की ओर से चंबा में डिजिटल साथी कार्यक्रम के तहत वीरवार को डाइट सरू में जरूरतमंद व होनहार विद्यार्थियों के लिए 75 स्मार्टफोन वितरित किए गए. ये स्मार्टफोन प्रधानाचार्य राजेश शर्मा के माध्यम से बीआरसीसी प्राइमरी तीसा प्यार सिंह ठाकुर, बीआरसीसी कियाणी विजय सिंह सहित बनीखेत, सलूणी व गैहरा को प्रदान किए गए. इनके द्वारा होनहार व जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

चंबा में आर्ट आफ लिविंग संस्था (Art of Living Society in Chamba) की ओर से सदस्य एवं मीडिया प्रबंधक मनुज शर्मा ने स्मार्टफोन प्रदान करते हुए कहा कि आज के समय शिक्षा में स्मार्टफोन का काफी महत्व है. जरूरतमंद व होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसमें स्मार्टफोन मदद करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में 1500 स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की मौजूदगी में की गई है.

वहीं, इस दौरान डाइट सरू के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों के (students in Chamba) लिए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित कराए कार्यक्रमों व बच्चों को भेंट किए गए स्मार्टफोन के लिए संस्था का आभार जताया. उन्होंने सभी बीआरसीसी को निर्देश देते हुए कहा कि एक दिन के भीतर सभी स्मार्टफोन जरूरतमंद व होनहार विद्यार्थियों को बांट दिए जाएं, ताकि वे इनका जल्द लाभ उठा सकें.


मनुज शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के दायित्व को निभाते हुए प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जरूरतमंदों, गरीबों और आम जनमानस के हित में कार्य किया और उन्हें संस्था के सदस्यों ने मानसिक और शारीरिक संबल प्रदान करने के लिए कई कोर्स आयोजित किए गए. वहीं, कोरोना मरीजों में प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यून बूस्टर दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की गई.

उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले योग प्रोटोकॉल के नि:शुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम संचालित किए गए. विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए योगासन, प्राणायाम और ध्यान के वीडियो शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत लाखों विद्यार्थियों को लाभांवित किया गया. उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा के अपने दायित्व को निभाते रहेगी, ताकि जरूरतमंदों को उचित लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: शिमला में पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत बदलेगी 20 गांव की सूरत, योजनाओं के लिए बजट आवंटित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.