ETV Bharat / city

CHAMBA: नट बोल्ट से खेल रही थी 3 साल की बच्ची, गले में फंसने से मौत

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 1:22 PM IST

चंबा जिले के साहो क्षेत्र में तीन साल की बच्ची की गले में लोहे का नट फंसने से मौत हो (Girl dies in Chamba) गई. यह घटना बुधवार की है. बच्ची की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Girl dies in Chamba
Girl dies in Chamba

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के साहो क्षेत्र में दर्दनाक हादसा पेश आया (Girl dies in Chamba) है. ग्राम पंचायत परोथा के गांव बाहरेई निवासी तीन वर्षीय बच्ची के गले में लोहे का नट फंसने से मौत हो (Girl dies after bolt stuck in throat) गई. यह घटना बुधवार दोपहर की है. बच्ची की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.

गले में नट बोल्ट फंसने से मौत- जानकारी के अनुसार बाहरेई गांव के अश्वनी कुमार की 3 साल की बेटी गुन्नू लोहे के नट बोल्ट के साथ खेल रही (three year old girl died in chamba) थी. इसी दौरान खेलते समय उसने लोहे को नट उठाकर मुंह में डाल लिया और यह नट उसके गले में फंस गया. जब परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसका दम घुट रहा था. परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए. लेकिन दम घुटने से बच्ची की मौत हो चुकी थी.

जश्न के बीच इकलौती बेटी को खोया- बताया जा रहा है कि घर के पास ही रिश्तेदारी में शादी समारोह भी हो रहा था. लेकिन गले में नट बोल्ट फंसने से बच्ची की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. गुन्नू अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. जिसे खोने के बाद मां-बाप का बुरा हाल है. बच्ची के पिता मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं.

ये भी पढ़ें: बड़सर में खेल-खेल में करंट लगने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत, पहले ही पिता की हो चुकी है मृत्यु

Last Updated : Jul 8, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.