ETV Bharat / city

जिला चंबा में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, 25 स्कूलों के 325 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:52 PM IST

भरमौर जोन के स्कूलों की छात्र वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आगाज हो गया है. प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के 325 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

design photo

चंबा: चंबा जिला में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने किया. इस प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 25 स्कूलों के 325 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने बताया कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है और खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे की गतिविधियां चलाने वालों पर कड़ी निगाह रखें और इस प्रकार का कोई मामला सामने आता है तो उसे उनके समक्ष रखे.

भरमौर जोन के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन में कब्बडी, बॉलीवाल, रेसलिंग, बैडमिंटन, खो-खो समेत अन्य मुकाबले होंगे. साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 18 सीनियर सेकेंडरी, छह हाई और एक पब्लिक स्कूल हिस्सा ले रहा है.

वीडियो

विधायक जिया लाल ने अपने संबोधन में भरमौर और होली में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण और चन्हौता गांव में खेल मैदान निर्माण के लिए अपने फंड से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि अगर गांव के लोग चाहते हैं तो वो इसके लिए जमीन मुहैया करवाए. साथ ही होली और भरमौर में कब्बडी व कुश्ती मैट की व्यवस्था करने का भी विधायक ने मंच से एलान किया.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
जिले के भरमौर जोन के स्कूलों की छात्र वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आगाज हो गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। इस दौरान उन्होंने खिलाडियों के मार्च पास्र्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण करके विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 25 स्कूलों के 325 खिलाडी हिस्सा ले रहे है।Body:भरमौर जोन की छात्रों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने अपने संबोधन में खिलाडियों को खेल भावना के साथ मैदान में उतरने का आहवाहन किया। उन्होंने कहा कि खेले मानव जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढावा दे रही है। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बेहतर प्रदर्शन कर जिला और राज्य स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने प्रदेश में नशे के बढते प्रचलन पर चिंता जताते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों से आहवाहन किया कि वह नशे की गतिविधियां चलाने वालों पर कडी निगाह रखें और इस प्रकार का कोई मामला सामने आता है, तो उसे उनके समक्ष रखे। Conclusion:भरमौर जोन के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि चार दिवसीय इस आयोजन में कब्बडी, बाॅलीवाल, रेसलिंग, बैडमिंटन, खो-खो समेत अन्य मुकाबले होंगे। वहीं चार दिवसीय आयोजन के दौरान ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी यहां पर आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 18 सीनियर सेकेंडरी, छह हाई और एक पब्लिक स्कूल हिस्सा ले रहा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर मेजबान स्कूल की छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
-विधायक ने आयोजन के मंच से यह की घोषणाएं
बाॅक्स-
विधायक जिया लाल ने अपने संबोधन में भरमौर और होली में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस मांग को उनके ध्यान में लाया गया है। लिहाजा प्रयास रहेगा कि इस मांग को जल्द पूरा करूंगा। उन्होंने चन्हौता गांव में खेल मैदान निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अगर गांव के लोग चाहते है तो वह इसके लिए जमीन मुहैया करवाए, धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। साथ ही होली और भरमौर में कब्बडी तथा कुश्ती मैट की व्यवस्था करने का भी विधायक ने मंच से एलान किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.