ETV Bharat / city

नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक कर कलयुगी मां फरार, अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 4:05 PM IST

बिलासपुर के घंडीर गांव में झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गांव के एक व्यक्ति ने जैसे ही नवजात को झाड़ियों के बीच देखा उसने तुरंत इसकी जानकारी पंचायत प्रधान नीलम कुमारी को दी. पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया. वहीं, पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

himachal pradesh news
फोटो.

बिलासपुर: कहते हैं, मां ममता की प्रतिमूर्ति होती है. मां अपने बच्चों के जीवन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, लेकिन जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत घंडीर में एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां अपने नवजात शिशु को झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गई. इस घटना से मां की ममता शर्मसार हुई है. वहीं, क्षेत्र के लोगों ने इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है.

शनिवार सुबह घंडीर गांव में झाड़ियों के बीच (जीवित) नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे घंडीर निवासी लेखराम अपने खेतों में गोबर फेंकने गया तो उसे कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से कुछ अजीब सी चिल्लाने की आवाज आई. हालांकि, लेखराम आवाज सुनकर घबरा गया, लेकिन हिम्मत करके जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि एक नीले कपड़े में खून से लिपटा नवजात शिशु पड़ा हुआ था.

वीडियो.

लेखराम ने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान नीलम कुमारी को दी. पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंच कर पुलिस थाना तलाई को यह सूचना दी और एंबुलेंस को बुलाकर नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं भेजा. पूरे मामले की पुष्टि पुलिस उपमंडलाधिकारी अनिल ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि घंडीर गांव में झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिलने की सूचना मिली है और पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: नदी में गिरी कार, एक शख्स की मौत...बच्ची लापता

Last Updated : Oct 2, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.