ETV Bharat / city

HP Police Bharti Exam: 3 जुलाई को बिलासपुर में 4,185 अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती का पेपर, किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:06 PM IST

3 जुलाई को एक बार फिर से बिलासपुर जिले में पुलिस परीक्षा होगी. पुलिस प्रशासन ने पूरे सतर्कता बरतते हुए इस बार एग्जाम केंद्र भी बढ़ा दिए हैं. बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी राजकुमार (Police Bharti Exam in Bilaspur) ने बताया कि सभी पात्र अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र उनके मोबाइल नंबर, जोकि उन्होंने आवेदन करते समय अपने आवेदन पत्र में अकिंत पर मैसेज के माध्यम से भेज दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है और प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Police Bharti Exam in Bilaspur
बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी राजकुमार

बिलासपुर: 3 जुलाई को एक बार फिर से बिलासपुर जिले में पुलिस परीक्षा होगी. पुलिस प्रशासन ने पूरे सतर्कता बरतते हुए इस बार एग्जाम केंद्र भी बढ़ा दिए हैं. इस सत्र पुलिस प्रशासन ने आठ परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. जिसमें राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर, राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय पुराना भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र रौड़ा सेक्टर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा, इंडोर स्टेडियम लुहणू मैदान, बिलासपुर पब्लिक स्कूल बिलासपुर, राजकीय आईटीआई बिलासपुर व डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंगर सेक्टर बनाए गए हैं.

इन सभी सेंटरों को सीसीटीवी कैमरों से (HP Police Bharti Exam) लैस किया गए है. वहीं, इन केंद्रों में एंट्री गेट पर सीसीटीवी अलग से लगाए जा रहे हैं. इसी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा सभी सेंटरों में जैमर भी लगाए जा रहे हैं. बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी राजकुमार ने बताया कि सभी पात्र अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र उनके मोबाइल नंबर, जोकि उन्होंने आवेदन करते समय अपने आवेदन पत्र में अकिंत पर मैसेज के माध्यम से भेज दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है और प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को 3 जुलाई को (Police Bharti Exam in Bilaspur) प्रातः 9 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा और किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01978-221059 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस परीक्षा केंद्र पर पूरी नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन की विशेष टीम पूरी नजर रखे हुए है. एग्जाम में किसी भी तरह से कोई लापरवाही न हो इसके लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है. सभी केंद्रों में गजेटेड अधिकारियों को तैनात किया गया है. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि एग्जाम में पूरी तरह से पुलिस प्रशासन की गाइडलाइन को पूरा किया जाए.

ये भी पढे़ं- Himachal Pradesh Army Rally Bharti 2022: मंडी, कुल्लू व लाहौल स्पीति के युवा 5 जुलाई से इस दिन तक करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.