ETV Bharat / city

बारिश ने मचाई तबाही! बिलासपुर की नौणी पंचायत में घरों में घुसा मलबा, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 6:18 PM IST

जिला बिलासपुर की नौणी पंचायत में बारिश के पानी के साथ (heavy rain in bilaspur) बहकर आए मलबे की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे काफी समय तक बाधित रहा. बिलासपुर जिले में पिछले 2-3 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, जिला मुख्यालय से 7-8 किलोमीटर दूर नौणी पंचायत में बारिश के पानी ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई. ग्रामीणों के अनुसार पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला बंद है. इसकी वजह से पहाड़ की ओर से चंडीगढ़-मनाली एनएच से होते हुए आए पानी ने गांव में किसी खड्ड का रूप ले लिया. पानी व मलबा राजेश के घर में घुस गया.

Debris entered houses in Nauni Panchayat
बिलासपुर की नौणी पंचायत में घरों में घुसा मलबा

बिलासपुर: पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश बिलासपुर जिले में तबाही मचाने लगी है. नौणी पंचायत में बारिश के पानी के साथ बहकर आए मलबे की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे काफी समय तक बाधित रहा. बारिश का पानी और मलबा लोगों के घरों और खेतों में घुस गया. आरसीसी दीवार गिरने से एक पक्के मकान में दरारें आ गई. एक कच्चे मकान की दीवारें भी ढह गई.

बिलासपुर जिले में पिछले 2-3 दिनों से (heavy rain in himachal) मूसलाधार बारिश हो रही है. हालांकि गत शनिवार को दिन भर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम के समय एकाएक जोरदार बारिश शुरू हो गई. आसमान से पानी बरसने का यह सिलसिला न केवल रात भर, बल्कि रविवार को दोपहर तक जारी रहा. इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. शहर समेत कई गांवों में रात को बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही. वहीं, कई पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं.

वीडियो.

जिला मुख्यालय से 7-8 किलोमीटर दूर नौणी पंचायत (heavy rain in bilaspur) में बारिश के पानी ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई. ग्रामीणों के अनुसार पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला बंद है. इसकी वजह से पहाड़ की ओर से चंडीगढ़-मनाली एनएच (Debris entered houses in Nauni Panchayat) से होते हुए आए पानी ने गांव में किसी खड्ड का रूप ले लिया. पानी व मलबा राजेश के घर में घुस गया. एक आरसीसी दीवार प्रेमलाल के पक्के मकान पर गिर गई. इससे मकान को नुकसान पहुंचा. वहीं, कच्चे मकान की दीवारें भी ढह गई. एक ट्रक भी मलबे में धंस गया है.

ये भी पढ़ें- देश भर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में 11 फीसदी हादसे हिमाचल में होते हैं: परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.