ETV Bharat / city

खाद्य मंत्री ने घुमारवीं में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:12 PM IST

Food Civil Supplies Minister Rajendra Garg listen the problems of villagers in Ghumarwin
फोटो

बिलासपुर में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्रामिणों की समस्या सुनी. इस दौरान कुछ लोगों की समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया. वहीं, मंत्री ने ग्रमीणों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ओहर पंचायत में बिजली के पोलों को बदलने के लिए 35 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

बिलासपुर : जिला में मंगलवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान कुछ ग्रामीण लोगों की समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया. साथ ही कुछ लोगों की समस्या का अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान ग्रामीणों को क्षेत्र में आ रही बिजली और पानी की समस्या के बारे में भी मंत्री को अवगत करवाया गया. साथ ही मंत्री ने ग्रमीणों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ओहर पंचायत में बिजली के पोलों को बदलने के लिए 35 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा गर्ग ने बताया कि घुमारवीं विधानसभा में पानी की समस्या के लिए मुख्यमंत्री की ओर से 85 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आज घुमारवीं में पानी की कोई समस्या नहीं है, किसी की निजी समस्या है तो उस पर भी ध्यान रखते हुए निपटारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : देवदाणी महिला मंडल ने कुल्लू में चलाया भांग उखाड़ो अभियान, युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील

ये भी पढ़ें : डेंटल कॉलेज शिमला में शुरू हुई लाइब्रेरी की सुविधा, स्टूडेंट्स ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे बुक्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.