ETV Bharat / city

कांगड़ा के बड़ा भंगाल और कुल्लू के मलाणा में हवाई सुविधा से वैक्सीन पहुंचाई गई: जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 11:00 PM IST

कोविड वैक्सीन की दोनों डोज (Vaccination completed in Himachal) का लक्ष्य पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी को बधाई देते हुए इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताया है. रविवार को बिलासपुर एम्स कार्यक्रम में पहुंचे (CM Jairam at AIIMS bilaspur) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल (Vaccination in bada bhangal kangra) और जिला कुल्लू के मलाणा गांव में (Vaccination in Malana kullu) हवाई सुविधा द्वारा वैक्सीन, उपलब्ध करवाकर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरीं लहर से निपटने के लिए प्रदेश पूरी तरह तैयार है.

CM Jairam at AIIMS bilaspur
एम्स बिलासपुर में सीएम जयराम

बिलासपुर: कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का लक्ष्य पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम (Vaccination completed in Himachal) ठाकुर ने सभी को बधाई देते हुए इसे एक ऐतिहासिक (CM Jairam at AIIMS bilaspur) अवसर बताया है. रविवार को बिलासपुर एम्स कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने में एम्स बिलासपुर की ओपीडी सुविधा मील का पत्थर साबित होगी.

सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को महत्व प्रदान कर एम्स का उपहार देने के लिए प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आभारी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को हमेशा अपना दूसरा घर माना है और लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान किया है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि हिमाचल पुत्र जगत प्रकाश नड्डा विश्व की (JP Nadda at AIIMS bilaspur) सबसे बड़े राजनैतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं और अनुराग ठाकुर मोदी सरकार में सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक का कार्यभार संभाल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं ने इस टीकाकरण अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर प्रदेश के लोगों को गौरवान्वित किया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल (Vaccination in bada bhangal kangra) और जिला कुल्लू के मलाणा गांव में हवाई सुविधा द्वारा वैक्सीन, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध (Vaccination in Malana kullu) करवाकर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर (third wave of corona) से निपटने के लिए प्रदेश पूरी तरह तैयार है.

सीएम ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता को 3,804 से बढ़ाकर 8,765 कर दिया गया है. जिसकी क्षमता को बढ़ाकर 11,000 किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सभी महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं और सभी जिलों में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. प्रदेश के सभी जिलों के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और संस्थानों में आरटीपीसीआर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

उधर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag thakur in bilaspur) ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी (India made vaccine) टीके तैयार कर देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी छह वर्षों में एम्स बिलासपुर बनकर तैयार हो जाएगा और इस संस्थान में राज्य के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने टीके की शून्य प्रतिशत बर्बादी सुनिश्चित करने के लिए राज्य को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: डीपीई का नाम बदल कर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा हो: राजेश शर्मा

Last Updated : Dec 5, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.