ETV Bharat / city

रघुनाथपुरा में वन विभाग की दबिश: मौके पर पकड़ी 80 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी, आरोपी सदर ब्लाॅक कांग्रेस का उपाध्यक्ष

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 8:13 PM IST

बलिसापुर वन विभाग ने रघुनाथपुरा में दबिश देकर मौके से 80 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी (Bilaspur forest department seized 80 quintals khair wood) पकड़ी है. विभाग ने लकड़ी को सीज कर दिया है. बताया जा रहा है कि बाजार में लकड़ी की कीमत 8 से 10 लाख रुपये है. वन विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

illegal khair wood in Raghunathpura
वन विभाग ने सीज की 80 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी.

बिलासपुर: वन विभाग बिलासपुर ने नगर के साथ लगते रघुनाथपुरा क्षेत्र में छापामारी की है. इस छापामारी के दौरान यहां पर एक ठेकेदार से अवैध रूप से 80 क्विंटल की अवैध खैर की लकड़ी पकड़ी गई है. विभाग की टीम ने मौके पर ही लकड़ी को जब्त (Bilaspur forest department seized illegal khair wood) कर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच दिन के भीतर इसका जवाब तलब करने के आदेश जारी किए गए हैं. जानकारी के अनुसार इस खैर की बाजार में कीमत आठ से दस लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, विभाग की इस कार्रवाई से अन्य वन ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को इस संदर्भ में सूचना दी गई थी. ऐसे में डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण (DFO Bilaspur Avni Rai Bhushan) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. इस टीम ने मौके पर जाकर सीधे उक्त ठेकेदार के गोदाम में छापमारी की और मौके पर ही बिना किसी लाइसेंस से यह खैर पकड़े गए है. वहीं, इस खैर के पकड़े जाने के बाद अन्य सारी लकड़ी की भी जांच की जा रही है.

वन विभाग ने सीज की 80 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी. (वीडियो)

बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी के पास अन्य लकड़ी भी बरामद हुई है और इसकी भी सारी जांच की जा रही है. बिलासपुर डीएफओ का कहना है कि अवैध रूप से कोई भी लकड़ी की व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि उक्त निरीक्षण के लिए पहले से ही विभाग ने टीमों का गठन किया है. उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता से भी आग्रह किया है कि अगर कहीं भी अवैध कटान या फिर लकड़ियों की अवैध सप्लाई होती है तो तुरंत इसकी जानकारी विभाग को दें. उन्होंने बताया कि इस तरह की सूचना देने का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा.

पकड़ा गया आरोपी सदर ब्लाॅक कांग्रेस का उपाध्यक्ष: बता दें कि इस अवैध खैर के आरोप में पकड़ा गया आरोपी वर्तमान में सदर ब्लाॅक कांग्रेस का उपाध्यक्ष भी है. इससे पहले भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ वन विभाग में अवैध लकड़ी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अब एक बार फिर से उक्त व्यक्ति के पास 80 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी पकड़ी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.