ETV Bharat / business

Israel- Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध के बीच अडाणी पोर्ट्स ने कहा, हालातों पर पूरी नजर, Haifa Port पर कर्मचारी सुरक्षित

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 3:57 PM IST

Israel-Hamas War के बीच Adani Group के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि हम व्यवसाय निरंतरता योजना के साथ पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं जो हमें किसी भी घटना का प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम बनाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Impact of Israel-Hamas on Adani Ports
इजराइल-हमास युद्ध का असर Adani Group पर

नई दिल्ली : इजराइल-हमास युद्ध लगातार जारी है. इससे व्यापारिक क्षेत्र में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसी साल अडाणी पोर्ट्स ने इजराइल का हायफा पोर्ट को 1.2 बिलियन डॉलर में खरीदा है. अडाणी पोर्ट्स के प्रवक्ता ने युद्ध के बीच बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं इजराइल के लोगों के साथ बनी हुई हैं. हम जमीन पर कार्रवाई की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं जो साउथ इजराइल में केंद्रित है.

  • At a time like this, our thoughts continue to be with the people of Israel. We are closely monitoring the action on ground which is concentrated in South Israel, whereas Haifa port is situated in the North. We have taken measures to ensure safety of our employees and all of them… pic.twitter.com/Bj4ppBusmA

    — ANI (@ANI) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, अडाणी पोर्ट्स का हायफा पोर्ट नार्थ में स्थित है. उन्होंने आगे बताया, "हमने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं और वे सभी सुरक्षित हैं. हम व्यवसाय निरंतरता योजना के साथ पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं जो हमें किसी भी घटना का प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम बनाएगी. इजराइल-हमास युद्ध के कारण दुनियाभर के शेयरों में गिरावट आई है, जिसमें भारतीय बाजार भी शामिल है.

अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में आई गिरावट
इस युद्ध का असर सबसे अधिक प्रभाव अडाणी ग्रुप के शेयरों में देखने को मिली है. अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का स्टॉक भी औंधे मुंह जा गिरा है. आज अडाणी पोर्ट्स के शेयर 4.92 फीसदी गिरावट के साथ 789 पर कारोबार कर रहें है. स्टॉक 800 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से प्रभावित हुआ है, क्योंकि इजराइल के Haifa Port पर अडाणी पोर्ट्स का मालिकाना हक है. सोमवार को Adani Ports के ट्रेडिंग सेशन में 793 रुपये यानि करीब 37 रुपये या 4.92 फीसदी नीचे जा लुढ़का है. निफ्टी पर इंडेक्स में अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है.

इस युद्ध के चलते इजरायल पोर्ट्स प्रभावित हो सकता है, जिसमें Adani Ports का हायफा पोर्ट्स भी शामिल है. इसी के कारण अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. इसी साल अडाणी पोर्ट्स ने हायफा पोर्ट को 1.2 बिलियन डॉलर में खरीदा था. Haifa Port इजरायल का प्रमुख पोर्ट है, जिसके जरिए वहां 99 फीसदी गुड्स समुद्री रास्ते से देश के बाहर या अंदर लाया या भेजा जाता है.

इजरायल-हमास युद्ध की जानकारी
इजरायल पर फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 600 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद से ही इजराइल का भी एक्शन जारी है. हमास ने इजरायल पर लगभग 5000 रॉकेट से हमला किया. इजराइल भारत का तीसरा सबसे बड़ा एशियाई व्यापार भागीदार है और कुल मिलाकर 10वां है.

रुस के बाद, इजरायल भारत को सबसे अधिक सैन्य उपकरण आपूर्ति में मदद करता है, दोनों देशों के बीच 74,000 करोड़ रुपये से अधिक का सैन्य कारोबार हर साल होता है. इस युद्ध का असर भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों रेड जोन में है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.